---Advertisement---

 
क्रिकेट

Axar Patel Net Worth: लग्जरी लाफस्टाइल के शौकीन हैं अक्षर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं टीम इंडिया के ‘बापू’

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षर ने टीम इंडिया के लिए हर बार मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया है. तो वहीं आपको बता दें उनको महंगी कारों का भी काफी शौक है. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि उनकी नेट वर्थ कितनी है.

Axar Patel Net Worth
Axar Patel Net Worth

Axar Patel Net Worth: टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में उनका योगदना काफी अहम रहा है. टी20 विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने अहम भूमिका निभाते हुए टीम को खिताब जीतने में योगदान दिया था. 

अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में ही खेलते हैं. इसके अलावा वो आईपीएल में फिलहाल दिल्ली कैपीटल्स की टीम में हैं. क्रिकेट के अलावा देखा गया है कि उनको लग्जरी लाइफस्टाइल का काफी शौक है. तो चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के बापू आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

---Advertisement---

अक्षर पटेल की नेट वर्थ कितनी है?

अक्षर पटेल महंगी कारों के शौकीन मानें जाते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी संपत्ति लगभग 49 करोड़ रुपये है. बीसीसीआई के साथ एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में वो ग्रेड बी में हैं, जिसमें उनको हर साल 3 करोड़ रुपये की राशि मिलती है. इसके अलावा हर मैच के लिए उन्हें अलग से मैच फीस भी मिलती है. भारत के लिए हर एक टेस्ट खेलने के लिए उनको 15 लाख रुपये मिलते हैं, वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये तो वहीं टी20 मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं.

लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं अक्षर

इसके अलावा आईपीएल की बात करें तो उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये में रीटेन किया है. दिल्ली से पहले अक्षर पटेल पंजाब के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं. इसी के साथ अक्षर पटेल लग्जरी कारों के भी शौकीन मानें जाते हैं. 1 करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज एसयूवी और एक लैंड रोवर डिस्कवरी के साथ साथ उनके पास कई और महंगी लग्जरी कारें हैं. वो अपने माता पिता और पत्नि के साथ नाडियाड स्थित एक बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत भी करोड़ों में आंकी गई है.

---Advertisement---

टी20 विश्व 2024 में निभाई थी अहम भूमिका

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को आनंद गुजरात में हुआ था. भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. लेकिन उनको जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है वो अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में हुए टी20 विश्व में भी उन्होंने टीम इंडिया के खिताब जीत में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल मुकाबले में उनकी विराट कोहली के साथ साझेदारी काफी अहम साबित हुई थी जिसमें उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए थे.

ये भी पढ़िए- Rajasthan Royals के इस 2 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया तहलका, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.