टेस्ट में आया ये मजेदार नियम, 1 गलती और 5 रनों का लगेगा झटका, जानिए क्या है Stop clock Rule?
Stop clock in Test cricket: क्रिकेट के सबसे पुराने और सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट को रोमांचक बनाने के लिए नया नियम आया है. जिसका नाम है स्टॉप क्लॉक. आइए जानते हैं इस नियम के बारे में डिटेल से...

Stop clock in Test cricket: हर एक खेल नियमों के साथ होता है. यही नियम खेल को रोचक बनाते हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तमाम रूल हैं. अब इन रूल्स की लिस्ट में एक और नया नियम जुड़ गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 26 जून 2025 को एक बड़ा फैसला लिया और रेड बॉल फॉर्मेट यानी टेस्ट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू कर दिया. इसकी शुरुआत WTC 2025-27 चक्र के साथ हो चुकी है. यह नियम पहले वनडे और टी20 में लागू हुआ था. अब पूरे 1 साल बाद टेस्ट में भी इसे एक्टिव कर दिया गया है.
बेहद सरल शब्दों में समझें तो इसका मकसद यह है खेल के दौरान समय की बर्बादी को रोकना है. आइए जानते हैं यह क्या है, कैसे काम करता है और इस नियम के आने से किसे फायदा और किसे नुकसान होगा…
कैसे काम करता है ?
स्टॉप क्लॉक नियम के तहत फील्डिंग करने वाली टीम को पिछले ओवर खत्म होने के 1 मिनट के अंदर अगले ओवर के लिए तैयार रहना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन का बोनस मिल जाएगा. मतलब ये कि बॉलिंग टीम को 5 रन की पेनल्टी लगेगी.
नियम के अनुसार, 2 बार अंपायर चेतावनी देंगे. अगर वार्निंग के बाद भी ऐसा करना जारी रहता है, तो बॉलिंग टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. मतलब तीसरी गलती पर 5 रनों का नुकसान हो जाएगा. टेस्ट मैच के दौरान हर 80 ओवर के बाद चेतावनियां रीसेट कर दी जाएंगी. हर ओवर के दौरान क्लॉक 0 से 60 तक गिनेगा.
A look at the major changes to the ICC playing conditions across the three men's formats ▶️ https://t.co/ifxewmO7cf pic.twitter.com/0IQozwP4LL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 26, 2025
तो अंपायर फील्डिंग करने वाली टीम को दो वार्निंग देंगे। अगर वार्निंग के बाद भी ऐसा करना जारी रहता है, तो बॉलिंग टीम पर पांच रन की पेनाल्टी लगाई जाएगी
टेस्ट क्रिकेट में क्यों लाया गया यह नियम?
अब बात करते हैं आखिर क्यों इसे लाया गया है. इसके पीछे की वजह समय की बर्बाद थी. हम देखते हैं कि कई बार टेस्ट मैचों में ओवर के बीच में काफी समय लग जाता है. इससे खेल धीमा और बोरिंग लगने लगता है. यह नया नियम टीमों को समय पर ओवर शुरू करने के लिए मजबूर करेगा, जिससे खेल का रोमांच बना रहेगा.
इसकी जरूरत क्यों पड़ी?
इस नियम की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि किसी भी टेस्ट मैच को मैच को समय पर खत्म कराया जा सके. ओवरों के बीच लगने वाले फालतू समय खत्म किया जा सके. मैच का रोमांच बना रहे. जानबूझकर बर्बाद किए जाने वाले समय पर रोक लग सके.
पहले भी ऐसे नियम लागू हुए हैं
इससे पहले बल्लेबाजों के लिए टाइम आउट का नियम लागू किया गया था, जिसमें देरी से क्रीज पर पहुंचने पर बल्लेबाज को आउट कर दिया जाता है. अब ठीक इस नियम की तरह हीस्टॉप क्लॉक रूल गेंदबाजी टीम पर लागू होगा. जरा सी देर 5 रन का नुकसान करा सकती है. इस नियम के लागू होने के बाद अब क्रिकेट फैंस को खेल और तेज और मजेदार देखने को मिलेगा.