---Advertisement---

 
क्रिकेट

Mohammed Shami को हाईकोर्ट का आदेश: हसीन जहां और बेटी को हर महीने देने होंगे इतने रुपये, चुकाना होगा 7 साल का बकाया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अब उन्हें एक्स वाइफ हसीन जहां और बेटी को गुजारा भत्ता के रुप में हर महीने 4 लाख रुपये देने होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Shami

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में आदेश दिया है कि शमी को अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के लिए हर महीने 4 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देना होगा. इसमें से 1.5 लाख रुपए हसीन जहां के लिए हैं, जबकि 2.5 लाख रुपए उनकी बेटी आयरा के लिए, जो मां की कस्टडी में है. ये आदेश सिर्फ भविष्य के लिए नहीं, बल्कि 2018 में दायर याचिका की तारीख से लागू होगा, यानी अब शमी को लगभग 3.36 करोड़ रुपए का बकाया भी तत्काल चुकाना होगा.

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद हसीन जहां को न सिर्फ आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है, बल्कि अब वो हर महीने बिना किसी आय के 4 लाख रुपए की स्थायी आमदनी भी पाएंगी. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस फैसले को लेकर हैरानी जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि हसीन जहां रातों-रात करोड़पति बन गई हैं.

---Advertisement---

शमी की मुश्किलें बढ़ीं

मोहम्मद शमी के लिए यह आदेश कई स्तरों पर चुनौतीपूर्ण है. एक ओर उन्हें बकाया रकम तुरंत देनी है, दूसरी तरफ हर महीने की जिम्मेदारी भी जुड़ गई है. इस समय जब वह इंजरी से उबरने में लगे हैं, अदालती खर्च और गुजारा भत्ता की रकम उन्हें आर्थिक रूप से भी झटका दे सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम से बाहर

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में आखिरी बार खेला था. उसके बाद वो आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. शमी अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. इसी कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली. माना जा रहा था कि जून में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी तो वो इसका हिस्सा होंगे लेकिन वो उसमें शामिल नहीं हो पाए.

---Advertisement---

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर

मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 229, 206 और 27 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, उसके बाद से वो एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: एजबेस्टन में दो स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया? गिल ने खोले पत्ते

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.