IPL 2026: KKR फ्रेंचाइजी से जुड़ा न्यूजीलैंड का दिग्गज गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में ले चुका है 776 विकेट
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले कोलकाता की टीम में कई बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं. फ्रेंचाइजी इस सीजन नए सिरे से शुरुआत करने जा रही है. टीम में न्यूजीलैंड के एक दिग्गज तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है और इस बात की जानकारी खुद केकेआर की तरफ से साझा की गई है.
IPL 2026: आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में बड़े बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं. 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी में बड़े-बड़े दिग्गजों की एंट्री हो रही है. 13 नवंबर, गुरुवार को ही टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन को सहायक कोच की भूमिका में नियुक्त किया है. इसके बाद फ्रेंचाइजी की तरफ से एक और बड़ा ऐलान हो गया है. टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो कि खास भूमिका में नजर आएगा. ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 776 विकेट हासिल कर चुका है.
Back in the pack to shape our bowling attack 🔥🫡
[@VenkyMysore , AmiKKR, TATA IPL, Bowling coach] pic.twitter.com/sLorGgrcX9---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 14, 2025
KKR में हुई दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को गेंदबाजी कोच की भूमिका सौंपी गई है. साल 2023 में साउदी टीम के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े थे और इसके बाद आखिरी साल उन्होंने आईपीएल में कोई मुकाबला नहीं खेला था. साल 2021 में साउदी केकेआर के साथ जुड़े थे और उन्होंने इसके बाद फ्रेंचाइजी के लिए 19 विकेट चटकाए हैं.
पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए पिछले सीजन में कुछ भी सही नहीं रहा था. टीम 14 मैच खेलने के बाद प्वाइंट्स टेबल में 8 वें पायदान पर रही थी. केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केवल 5 मैचों में जीत दर्ज की थी. इसी के चलते इस बार टीम में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इस बार ऑक्शन से पहले टीम कई बड़े और महंगे खिलाड़ियों को रिलीज भी कर सकती है और साथ ही इस सीजन टीम एक नए कप्तान के साथ नजर आने वाली है.