IPL 2026: 25 करोड़ और कप्तानी का ऑफर! हर हाल में KL Rahul को अपने पाले में लाना चाहती है ये टीम, आई चौंकाने वाला रिपोर्ट
KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को बड़ा ऑफर मिला है. वो आईपीएल 2026 में नई टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. 3 बार की चैंपियन केकेआर ने उन्हें दिल्ली से ट्रेड करने का मन बना लिया है.
KL Rahul: आईपीएल 2026 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी हैं. इस बीच इंग्लैंड में बल्ले से धमाल मचा रहे केएल राहुल को लेकर बड़ी खबर आई है. वो अगले सीजन में नई टीम के लिए खेल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल अगला सीजन केकेआर के लिए खेल सकते हैं. 3 बार की चैंपियन केकेआर ने ट्रेड के जरिए इस स्टार ओपनर को अपने पाले में लाने का पूरा मन बना लिया है.
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ से बाहर रहने वाली केकेआर हर हाल में केएल राहुल को ट्रेड करना चाहती है. ये वही राहुल हैं, जो LSG से अलग होकर पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. ऑक्शन में राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने 13 पारियों में 539 रन बनाए थे. अब देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें छोड़ती है या नहीं, लेकिन एक बात साफ है IPL 2026 से पहले KKR कुछ बड़ा प्लान कर रहा है.
केएल राहुल क्यों खास हैं?
केएल राहुल की क्लास और अनुभव किसी से छिपा नहीं है. चाहे T20 हो या टेस्ट, उनकी तकनीक और संयम उन्हें भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान दिलाते हैं. अगर केकेआर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लेता है, तो यह फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा कदम हो सकता है. कप्तानी टॉप ऑर्डर की मजबूती और अनुभव, इन तीनों ही मोर्चों पर राहुल एक मैच विनर साबित हो सकते हैं. केकेआर को एक ऐसे कप्तानी की तलाश है, जो टीम को आगे ले जा सकते.
पिछले सीजन 8वें नंबर पर रही थी केकेआर
पिछले सीजन केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी. लेकिन टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी, जबकि वो डिफेंडिंग चैंपियन थी. टीम ने 15 में से 7 मैच हारे थे, उसे सिर्फ 5 जीत नसीब हो सकी थीं. टूर्नामेंट में उसने प्वाइंट टेबल में नंबर 8 पर फिनिश किया था. इसलिए अब अगले सीजन से पहले केकेआर बढ़िया कप्तान की तलाश में है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, ये टीम राहुल पर 25 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए तैयार है.
इंग्लैंड टूर पर छाए हैं केएल राहुल
दाएं हाथ के स्टार बैटर केएल राहुल इस वक्त इंग्लैंड टूर पर हैं और टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 4 मैचों में 63.88 की औसत से 511 रन बना चुके हैं. वो 2 शतक और 2 अर्धशतक जमा चुके हैं.
KKR को ये फैसला पड़ा था भारी
दरअसल, आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली केकेआर ने 2025 के सीजन में नीलामी से पहले विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें कप्तान बनाया और वो टीम फाइनल तक पहुंची. कुल मिलाकर अय्यर के जाने से केकेआर को बड़ा नुकसान हुआ, क्योंकि अय्यर के जाने से टीम का माहौल बदला और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ये टीम पूरी तरतह फेल हुई.
वेंकटेश अय्यर पर सबसे बड़ा दाव खेला, जो फेल रहा
श्रेयस अय्यर को रिलीज करने क बाद केकेआर ने मेगा ऑक्शन में जिन वेंकटेश अय्यर पर पैसों की बारिश कर उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा था वो पूरी तरह फेल रहे. पिछले सीजन खराब प्रदर्शन से सीख लेकर अब ये टीम बदलाव करने में जुटी है. आईपीएल 2026 से पहले हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया जा चुका है. गेंदबाजी यूनिट को मजबूत बनाने वाले भरत अरुण भी जा चुके हैं. उन्हें लखनऊ की टीम ने अपना बॉलिंग कोच बना लिया है.
ये भी पढ़ें: The Hundred 2025: इंग्लैंड की फेमस लीग में IPL की 4 टीमों ने मारी एंट्री, ECB को हुआ इतने करोड़ का फायदा
इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी धमाल मचाएगी युवा टीम इंडिया, 18 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी