शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं है दिग्गज, प्लेइंग 11 में जगह को लेकर भी उठाया सवाल
Team India: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नए टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. अब इस फैसले पर विश्व कप विनर खिलाड़ी ने सवाल खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही वो प्लेइंग 11 में गिल की जगह पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

Team India: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. हिटमैन के संन्यास लेने के बाद से ही टीम इंडिया एक नए टेस्ट कप्तान की तलाश कर रही है. रिपोर्ट्स की माने तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नए टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. अब इस फैसले पर विश्व कप विनर खिलाड़ी ने सवाल खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही वो प्लेइंग 11 में गिल की जगह पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
Rohit Sharma Dominates Shubman Gill in Test Runs After 32 Matches! 2141 Runs vs 1893 Runs – A Tale of Two Talents!#rohitsharma #ShubmanGill #cricketlovers pic.twitter.com/nRPzbtr68v
---Advertisement---— Dream Comparison (@dreamcomparison) May 13, 2025
गिल की प्लेइंग 11 में जगह पर सवाल खड़ा कर रहा है दिग्गज
उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल को नए टेस्ट कप्तान के तौर पर विश्व कप विनर खिलाड़ी के श्रीकांत नहीं देखते हैं. उनका मानना है कि गिल का बतौर खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत ने गिल के बारे में बोलते हुए कहा कि, टेस्ट क्रिकेट में तो उनका खेलना ही पक्का नहीं है. कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दी जानी चाहिए और अगर वो फिट नहीं हैं या किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं है तो केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को अगुवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मिल गया विराट कोहली का उत्तराधिकारी! दिग्गज ने बताया कौन नंबर 4 के लिए हैं परफेक्ट बल्लेबाज
शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में औसत प्रदर्शन
मौजूदा समय में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल को विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर भेजा जा सकता है. शुभमन गिल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 32 मैच खेले हैं. इस दौरान गिल ने 59 पारियों में 35.05 की साधारण औसत से 1893 रन ही बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. गिल का विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन अब तक खराब रहा है. हालांकि इंग्लैंड दौरे पर गिल खुद को साबित करने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ पाना Virat Kohli के लिए हुआ मुश्किल, अब कभी नहीं टूट पाएगा ये रिकॉर्ड