T20 World Cup 2026 से पहले रिटायर हुआ भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए खेले ‘इतने’ मैच
K Gowtham Retired: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक के कृष्णप्पा ने भारत के लिए मात्र एक मैच खेला लेकिन वो 9 IPL सीजन का हिस्सा रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वो काफी चर्चित नाम रहे और उनका घरेलू रिकॉर्ड बेहतरीन है. अचानक उन्होंने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया.
K Gowtham Retired: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हो गई. खैर, अब घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम रिटायरमेंट ले चुका है. कर्नाटक के स्टार खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने 14 साल के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का अंत कर दिया है. आपको बता दें कि उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक मैच खेला है.
कृष्णप्पा गौथम ने किया संन्यास का ऐलान
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के ऑफिस में कृष्णप्पा गौथम ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. 37 साल की उम्र में गौथम ने क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया है. वो IPL में जाना-माना नाम रहे. वो लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हैं. IPL में उन्होंने कुल 36 मैच खेले. गौथम शानदार ऑलराउंडर रहे हैं. वो पावर हीटर होने के साथ-साथ शानदार ऑफ स्पिनर भी रहे हैं. उन्होंने 2012 में रणजी डेब्यू किया था और इसके बाद वो लगातार सालों तक कर्नाटक का नेतृत्व करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें:- पंजाब की टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की एंट्री, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान
कैसे हैं कृष्णप्पा गौथम के आंकड़े?
कृष्णप्पा गौथम ने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला. उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और ये उनका आखिरी मुकाबला भी रहा. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59 मैच खेले और 1419 रन बनाए. उन्होंने 224 विकेट अपने नाम किए. लिस्ट A क्रिकेट में उन्होंने 68 मैच में 630 रन बनाए और 96 विकेट झटके. टी20 में गौथम 92 मैचों में 734 रन और 74 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए.
IPL से की करोड़ों की कमाई
IPL में कृष्णप्पा गौथम 5 टीमों से खेले और कुल 9 सीजन का हिस्सा रहे. उन्हें 2017 में दो करोड़ देकर मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. 2018 में 6.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ा और 2019 में रिटेन किया. 2020 में वो पंजाब किंग्स में ट्रेड हो गए थे और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने गौथम को 90 लाख में 2022 में खरीदा था और अगले दो सीजन में भी रिटेन किया. IPL 2025 और 2026 ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे. उन्होंने कुल 32.55 करोड़ IPL खेलकर कमाए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 में कैसी होगी CSK की प्लेइंग 11? आर अश्विन ने बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह