Asia Cup 2025: 4 साल बाद लौटने वाला है विराट कोहली का ‘खास’, RCB को बनाया चैंपियन, अब भारत को भी दिलाएगा खिताब?
Asia Cup 2025: आरसीबी के एक स्टार खिलाड़ी को एशिया कप 2025 में एंट्री मिल सकती है. ये खिलाड़ी 4 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी करेगा. आईपीएल में आरसीबी को खिताब जिताने के लिए इसकी भूमिका काफी अहम थी. यहां जानें कौन?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. इसको लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करना सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि हर एक पोजीशन के लिए कई दावेदार नजर आ रहे हैं. ऐसे में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बार एशिया कप के लिए टी20 टीम में विराट कोहली के एक खास की एंट्री होने वाली है. इस खिलाड़ी ने आखिरी 4 साल पहले टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेला था और हाल ही में आईपीएल में आरसीबी को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
Krunal pandya is likely to be included in India's squad for Asia Cup after a phenomenal performance in ipl. (News18) pic.twitter.com/OKLfMp6XTr
---Advertisement---— RCBXTRA (@RCBXTRAOFFICIA) August 7, 2025
कौन है ये विराट कोहली का खास?
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में अपनी फिरकी के दम पर विराट कोहली की आरसीबी को खिताब जिताने वाले क्रुणाल पांड्या की 4 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक क्रुणाल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है और वो एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होंगे.
आईपीएल में किया था दमदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या पर आरसीबी ने बड़ा दाव खेला था. क्रुणाल ने फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन भी किया. उन्होंने 15 मैचों में शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किए थे. फाइनल में खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 17 रन खर्च किए थे और 2 विकेट भी हासिल किए थे.
टी20 इंटरनेशनल में क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन
साल 2018 में टीम इंडिया की टी20 टीम में डेब्यू कर चुके क्रुणाल पांड्या ने अब तक केवल 19 टी20 मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं. उनकी गेंदबाजी की बात करें तो 19 पारियों में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी 8.10 का रहा है जो कि टी20 के लिहाज से बेहद ही कमाल का है. मिडिल ऑर्डर में अहम पारियां खेलना और गेंदबाजी करते हुए दूसरी टीम को मिडिल ऑर्डर में रन न देना. ये दोनों ही काम पांड्या बखूबी करना जानते हैं.