टीम इंडिया में नहीं बनी जगह तो विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू, पहले ही मैच में जड़ डाला शतक
भारत के लिए टेस्ट टीम में खेल चुके एक खिलाड़ी ने अब विदेशी टीम के लिए डेब्यू कर लिया है. टीम इंडिया में मौका न मिल पाने के चलते खिलाड़ी ने ये फैसला लिया. डेब्यू मैच में ही शतक जड़ जीता हर किसी का दिल. जानें कौन?

भारत में इस समय आईपीएल का दौर जारी है और हर तरफ इसकी बात ही हो रही है. इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया में जगह न बन पाने के चलते विदेशी टीम के लिए खेलने का फैसला किया और पहले ही मैच में शतक जड़ दिया है. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. ये खिलाड़ी भारत के लिए भी खेल चुका है लेकिन मौजूदा समय में स्क्वाड में जगह नहीं बन पा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और किस विदेशी टीम के लिए उसने शतक जड़ा है.
केएस भरत ने शतक जड़ दिलाई जीत
टीम इंडिया के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2024 फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. इसी के चलते उन्होंने इंग्लैंड की सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए खेलने का फैसला किया. दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए उन्होंने डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में शतक जड़ टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के भी जड़े.
भारत के लिए केएस भरत का प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए केएस भरत ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्हें केवल 7 मैच खेलने का मौका ही मिल पाया. इस दौरान उन्होंने 12 पारियों में 20 के औसत से 221 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 44 रनों का रहा है.फिलहाल अब टीम इंडिया में उनकी वापसी होना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि इंजरी के बाद ऋषभ पंत शानदार वापसी कर चुके हैं और बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरैल को मौके दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: भारत को हल्के में लेने की गलती न करे इंग्लैंड, पूर्व दिग्गज ने इंग्लिश टीम को चेताया