---Advertisement---

 
क्रिकेट

KSCA Annual Awards: बेटे अन्वय ने गर्व से चौड़ा किया राहुल द्रविड़ का सीना, रनों की बारिश कर जीता खास अवॉर्ड, मयंक अग्रवाल भी सम्मानित

KSCA Annual Awards 2025:कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सालाना अवॉर्ड समारोह में जिन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, उनमें दिग्गज राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अनवय का नाम भी शामिल है. 16 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या है, जिसके लिए उन्हें खास सम्मान मिला.

Anvay Dravid
Anvay Dravid

KSCA Annual Awards 2025: राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे. अपने दौर का उन्हें बेस्ट बैटर माना गया है. अब इस दिग्गज का बेटा अनवय द्रविड़ इन दिनों चर्चा में है. बेंगलुरु में आयोजित कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में अनवय ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सम्मान हासिल किया. अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें लगातार दूसरे साल यह अवॉर्ड मिला है.

अनवय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 6 मैचों की 8 पारियों में 459 रन ठोके थे, जिसमें 2 शतक शामिल रहे. उनका बल्लेबाजी औसत 91.80 रहा, जो उनकी कंसिसटेंसी को दर्शाता है. अनवय ने अपने शानदार स्ट्रोकप्ले से 46 चौके और 2 छक्के जड़े थे. बाउंड्री के रन जोड़ ले तो उन्होंने लगभग आधे रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे. खास बात ये रही कि वो न सिर्फ कर्नाटक के लिए बल्कि पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे.

---Advertisement---

मयंक अग्रवाल, आर. स्मरण और श्रीजीत भी हुए सम्मानित

KSCA के इस अवॉर्ड समारोह में सिर्फ अनवय ही नहीं, बल्कि कर्नाटक के कई अन्य क्रिकेटरों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इनमें बड़ा नाम मयंक अग्रवाल का है, जिन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए अवॉर्ड मिला. उन्होंने पिछले सीजन में 93 की औसत से 651 रन बनाए थे.

---Advertisement---

बाएं हाथ के स्टार बैटर आर. स्मरण को रणजी ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक रन (516) किए, जिनमें 2 शतक शामिल थे. वहीं विकेटकीपर के.एल. श्रीजीत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 213 रन बनाने के लिए पुरस्कार मिला.

गेंदबाजों और महिला खिलाड़ियों को भी सम्मान

गेंदबाजी श्रेणी में वासुकी कौशिक और श्रेयस गोपाल को पुरस्कृत किया गया. कौशिक ने पिछले सीजन में 23 विकेट लिए थे, जबकि गोपाल ने अपने शानदार 14 विकेट के प्रदर्शन से गेंदबाजी का अवॉर्ड जीता.

इसके अलावा, भारत की अंडर-19 महिला टीम की सदस्य निकी प्रसाद, मिथिला विनोद, और ‘परफॉर्मेंस एनालिस्ट’ माला रंगास्वामी को भी सम्मानित किया गया. ये सभी खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थीं जिसने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup 2025 Point Table: 12वीं जीत से नंबर 1 बन गई टीम इंडिया, प्वाइंट टेबल में पाक की हालत खराब

 ‘परफेक्ट स्ट्राइक’, PAK को शिकस्त देने वाली महिला टीम पर अमित शाह का बड़ा बयान, तारीफ में कही बड़ी बात

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.