---Advertisement---

 
क्रिकेट

KSCA T20 Auction 2025: विराट का ‘खास’ बना सबसे महंगा खिलाड़ी, द्रविड़ के बेटे पर नहीं लगी बोली

KSCA T20 Auction 2025: महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट का आगाज 11 अगस्त से हो रहा है. टूर्नामेंट में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. 15 जुलाई को चौथे सीजन के लिए हुए ऑक्शन में देवदत्त पड्डिकल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. पढ़ें पूरी खबर..

KCSA

KSCA T20 Auction: महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है. आईपीएल के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे, जिनपर हुबली टाइगर्स ने सबसे ज्यादा 13 लाख 20 हजार रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. इस नीलामी में पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अनसोल्ड रहे. उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया. आइए जानते हैं इस नीलामी में बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ी कौन-कौन हैं.

देवदत्त पड्डिकल सबसे महंगे खिलाड़ी

हुबली टाइगर्स टीम ने दो खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा लगाया. इन दो खिलाड़ियों में देवदत्त पड्डिकल (13.20 लाख) और अभिनव मनोहर (12.20 लाख) रुपये शामिल हैं. इनों पर हुबली टाइगर्स ने 25.40 लाख रुपये खर्च कर दिए. देवदत्त इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

द्रविड़ के बेटे रहे अनसोल्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को इस ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. वो पिछले सीजन में विजेता मैसूर टीम के हिस्सा थे और 7 मुकाबले में 82 रन बनाए थे.

Maharaja Trophy KSCA T20 ऑक्शन टॉप 10 प्लेयर

  1. देवदत्त पडिक्कल- 13.20 लाख रुपये, (हुबली टाइगर्स)
  2. अभिनव मनोहर- 12.20 लाख रुपये, (हुबली टाइगर्स)
  3. मनीष पांडे- 12.20 लाख रुपये, (मैसूर वॉरियर्स)
  4. विद्वाथ कावेरप्पा- 10.80 लाख रुपये, (शिवमोग्गा लायंस)
  5. श्रेयस गोपाल- 8.6 लाख रुपये, (मैंगलोर ड्रैगन्स)
  6. विद्याधर पाटिल- 8.40 लाख रुपये (बेंगलुरु ब्लास्टर्स)
  7. लवीश कौशल- 7.75 लाख रुपये (गुलबर्गा मिस्टिक्स)
  8. शिवराज एस- 6.55 लाख रुपये (मैंगलोर ड्रैगन्स)
  9. सिद्धार्थ केवी- 6.1 लाख रुपये (गुलबर्गा)
  10. मेलु क्रांति कुमार- 5.6 लाख रुपये (मैंगलोर ड्रैगन्स)

कब और कहां खेली जाएगी लीग?

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 27 अगस्त के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. आयोजकों ने टूर्नामेंट में फैंस को एंट्री नहीं देने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 का चौथा सीजन

महाराजा ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक तीन सीजन बीत चुके हैं. इस बार 2025 में इसका चौथा सीजन होगा. तीसरे सीजन में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने मैसूर वॉरियर्स को 45 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. दूसरे सीजन में हुबली टाइगर्स ने मैसूर वॉरियर्स को 8 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. जबकि, पहले सीजन में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 11 रनों से हराकर चैंपियन बनी थी.

Maharaja Trophy KSCA T20 में कितनी टीमें हैं?

  1. बेंगलुरु ब्लास्टर्स
  2. गुलबर्गा रहस्यवादी
  3. हुबली टाइगर्स
  4. मंगलुरु ड्रेगन
  5. मैसूर योद्धा
  6. शिवमोग्गा लायंस

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद भी इंग्लैंड को हुआ बड़ा नुकसान, ICC ने इस गलती पर पूरी टीम को सुनाई कड़ी सजा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.