---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL में हरभजन सिंह ने क्यों जड़ा था श्रीसंत को थप्पड़? कुलदीप-रिंकू के ‘थप्पड़ कांड’ से यादें हुईं ताजा

कुलदीप सिंह ने रिंकू सिंह को भले ही मजाक में थप्पड़ क्यों ना मारा हो लेकिन इस घटना के बाद फैंस को हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए मामले की याद आ गई है. पढ़ें पूरी खबर

IPL
IPL

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया. मैच तो खत्म हो गया लेकिन कुलदीप यादव और रिंकू सिंह से जुड़ा एक मामले ने तूल पकड़ लिया. मैच के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया जिसमें कुलदीप यादव रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ते हुए दिख रहे हैं. एक के बाद एक दो चांटे रिंकू सिंह को पड़े. हालांकि वो मजाक में थे और दोनों के बीच रिश्तें काफी अच्छे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद साल 2008 में हुआ श्रीसंत और हरभजन सिंह का थप्पड़ कांड की यादें ताजा हो गई हैं.

हरभजन सिंह पर लगा था बैन

आईपीएल के पहले ही सीजन में बड़ा बवाल हो गया था जब हरभजन सिंह ने गुस्से में श्रीसंत को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. बीच मैदान पर थप्पड़ पड़ने के बाद श्रीसंत भावुक हो गए और वहीं रोने भी लगे थे. उनको साथी खिलाड़ियों ने चुप करवाया. उस साल हरभजन सिंह मुंबई का हिस्सा थे और श्रीसंत पंजाब की टीम में थे. इस हरकत के लिए हरभजन सिंह को बैन झेलना पड़ा था. उनके ऊपर 11 मैचों का बैन लगा था और साथ ही जुर्माना भी ठोका गया था. 

हरभजन सिंह ने मांगी माफी

अपनी इस शर्मनाक हरकत के लिए हरभजन सिंह माफी भी मांग चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पेस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था ‘जो भी किया वो सही नहीं था और वह उनकी गलती थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था। भज्जी का कहना था कि वो इंसान हैं और उनसे गलती हुई वह भगवान नहीं हैं.’

ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘थप्पड़ कांड’ के बाद KKR ने शेयर किया ये खास वीडियो, सबके सामने आ गई हकीकत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.