Kuldeep Yadav in Ranji Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं. आज यानी 30 जनवरी को, जहां विराट कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलेंगे, तो वहीं केएल राहुल कर्नाटक के लिए मैदान में उतरेंगे. इसके साथ ही, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी उत्तर प्रदेश के लिए रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
चोट के कारण काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे कुलदीप यादव ने मध्य प्रदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अंतिम रणजी ट्रॉफी ग्रुप चरण मैच खेलने की पुष्टि कर दी है. ऐसे में कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस को साबित की कोशिश करेंगे.
यूपी के लिए रणजी मैच खेलेंगे कुलदीप यादव
उत्तर प्रदेश को अपना अगला रणजी ट्रॉफी मैच गुरुवार से मध्य प्रदेश के खिलाफ होल्कर स्टेडियम, इंदौर में खेलना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है. कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से इंजरी से जूझ रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. रणजी मैच के जरिए वह मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में सबकी नजरें उनकी फिटनेस पर होंगी.
हालांकि, यूपी और एमपी दोनों ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हैं, लेकिन यह मुकाबला कुलदीप यादव के लिए बेहद अहम होगा. यह उनके लिए 6 फरवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अपनी फिटनेस परखने का मौका देगा. कुलदीप इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
Kuldeep is making a return after a hernia surgery and hasn't played competitive cricket since October 2024
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 29, 2025
Full story: https://t.co/hDkp6nPLum pic.twitter.com/ITxH23cVUc
टीम का आभारी हूं: कुलदीप
सोमवार को कुलदीप यादव ने अपनी रिकवरी में मदद के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्टाफ का आभार जताया. एनसीए ने कई भारतीय क्रिकेटरों के पुनर्वास में अहम भूमिका निभाई है. कुलदीप ने लिखा, “ठीक होने के लिए एक टीम की जरूरत होती है. पर्दे के पीछे किए गए सभी प्रयासों के लिए एनसीए और उसकी पूरी टीम का आभारी हूं!”
Recovery takes a team. Grateful to the NCA and it’s team for all the work behind the scenes! 💪🏻🙏🏻 pic.twitter.com/dHhwngvpaG
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) January 27, 2025
फिटनेस पर होगी सबकी नजरें
कुलदीप यादव हर्निया सर्जरी के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अक्टूबर 2024 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. भारत के लिए उनका आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट था. कुलदीप यादव को 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहती है कि कुलदीप यादव रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लें, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी मैच फिटनेस पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके.
रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उत्तर प्रदेश की पूरी टीम:
आर्यन जुयाल (कप्तान और विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल, कार्तिक त्यागी और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए दीवानगी की सारी हदें पार, सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में पहुंचा फैन! देखें वीडियो