IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो गुजरात टाइंटस है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन कमाल कर रही है. 58 मैचों के बाद टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ नंबर एक पर काबिज है. प्वाइंट टेबल में उसके पास 16 अंक हैं. बचे हुए तीन मैचों में से एक जीत उसे प्लेऑफ में एंट्री करा देगा. इस सीजन टीम को यहां तक पहुंचाने में जिन खिलाड़ियों ने कमाल किया है उनमें जोस बटलर भी शामिल हैं. हालांकि नेशनल ड्यूटी के चलते ये खिलाड़ी प्लेऑफ के बाद वापस अपने देश इंग्लैंड लौट जाएगा. ऐसे में बटलर की जगह प्लेऑफ में गुजरात के लिए कुसल मेंडिस जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं.
दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 29 मई से शुरू होने वाली है. फिर 3 जून से 10 जून तक टी20 सीरीज होगी. इधर आईपीएल के प्लेऑफ 29 मई से होंगे और फाइनल 3 जून को रखा गया है. ग्रुप स्टेज के मैच 27 मई तक चलेंगे. बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम में शामिल हैं. इसलिए वो प्लेऑफ के मैच मिस करेंगे.
🚨 KUSAL MENDIS TO GUJARAT TITANS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2025
– Kusal Mendis is likely to replace Jos Buttler for IPL Play-offs. [NewsWire] pic.twitter.com/nnjX4zV8pq
जोस बटलर टीम के लिए मैच विनर साबित हुए
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए मैच विनर साबित हुआ है. बटलर ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए जीटी को कई मैच जिताए हैं. वो 11 मैचों में 71.43 की दमदार औसत के साथ 500 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 फिफ्टी शामिल हैं. ऑरेंज कैप की रेस में भी बटलर बने हुए हैं.
15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था
इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे.
कौन हैं कुसल मेंडिस?
कुसल मेंडिस दाएं हाथ के श्रीलंकाई बैटर हैं. वो तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. पूरी दुनिया में जाकर टी20 लीग खेलने वाले कुसल मेंडिस के पास तेजी से रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है. वो श्रीलंका टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में अब तक 78 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 31.69 की औसत से 1920 रन दर्ज हैं. वो 15 फिफ्टी ठोक चुके हैं. 71 टेस्ट में 36.76 की औसत से 4668 रन किए हैं. वहीं वनडे के 143 मैचों में 34.33 की औसत से 4429 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के लिए बड़ी गुड न्यूज, ये 8 विदेशी प्लेयर लौट रहे, 14 गेंदों पर फिफ्टी ठोकने वाला भी शामिल