---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ में GT के लिए नहीं खेलेंगे Jos Buttler, ये तूफानी खिलाड़ी लेगा उनकी जगह!

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दमदार खेल दिखाने वाली गुजरात टाइटंस टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है. प्लेऑफ के मैचों के लिए जोस बटलर की जगह लेने के लिए श्रीलंका का स्टार बल्लेबाज तैयार है.

Kusal Mendis
Kusal Mendis

IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो गुजरात टाइंटस है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन कमाल कर रही है. 58 मैचों के बाद टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ नंबर एक पर काबिज है. प्वाइंट टेबल में उसके पास 16 अंक हैं. बचे हुए तीन मैचों में से एक जीत उसे प्लेऑफ में एंट्री करा देगा. इस सीजन टीम को यहां तक पहुंचाने में जिन खिलाड़ियों ने कमाल किया है उनमें जोस बटलर भी शामिल हैं. हालांकि नेशनल ड्यूटी के चलते ये खिलाड़ी प्लेऑफ के बाद वापस अपने देश इंग्लैंड लौट जाएगा. ऐसे में बटलर की जगह प्लेऑफ में गुजरात के लिए कुसल मेंडिस जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं.

दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 29 मई से शुरू होने वाली है. फिर 3 जून से 10 जून तक टी20 सीरीज होगी. इधर आईपीएल के प्लेऑफ 29 मई से होंगे और फाइनल 3 जून को रखा गया है. ग्रुप स्टेज के मैच 27 मई तक चलेंगे. बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम में शामिल हैं. इसलिए वो प्लेऑफ के मैच मिस करेंगे.

---Advertisement---

जोस बटलर टीम के लिए मैच विनर साबित हुए

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए मैच विनर साबित हुआ है. बटलर ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए जीटी को कई मैच जिताए हैं. वो 11 मैचों में 71.43 की दमदार औसत के साथ 500 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 फिफ्टी शामिल हैं. ऑरेंज कैप की रेस में भी बटलर बने हुए हैं.

---Advertisement---

15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था

इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे.

कौन हैं कुसल मेंडिस?

कुसल मेंडिस दाएं हाथ के श्रीलंकाई बैटर हैं. वो तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. पूरी दुनिया में जाकर टी20 लीग खेलने वाले कुसल मेंडिस के पास तेजी से रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है. वो श्रीलंका टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में अब तक 78 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 31.69 की औसत से 1920 रन दर्ज हैं. वो 15 फिफ्टी ठोक चुके हैं. 71 टेस्ट में 36.76 की औसत से 4668 रन किए हैं. वहीं वनडे के 143 मैचों में 34.33 की औसत से 4429 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के लिए बड़ी गुड न्यूज, ये 8 विदेशी प्लेयर लौट रहे, 14 गेंदों पर फिफ्टी ठोकने वाला भी शामिल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mitchell Johnson
क्रिकेट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने IPL और PSL को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने सुरक्षा कारणों से IPL और PSL को तुरंत बंद करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की जान सबसे पहले है, खेल बाद में.

View All Shorts