LA 2028 Olympics में नहीं होगा IND vs PAK का मैच! आईसीसी के नए नियम से बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन
LA 2028 Olympics IND vs PAK: साल 2028 ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होने की संभावना बढ़ चुकी है. आईसीसी ने क्वालिफिकेशन को लेकर नया नियम बनाने का फैसला किया है जिसकी मार पाकिस्तान की टीम पर पड़ सकती है. ऐसे में क्या है आईसीसी का ये नया नियम आइए जानते हैं.
LA 2028 Olympics IND vs PAK: ओलंपिक का अगला सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार होने वाला है. साल 1990 के बाद पहली बार क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिली है. इस बार महिला और पुरुष क्रिकेट से 6-6 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. क्रिकेट का कोई भी टूर्नामेंट हो और उसमें भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला न हो ऐसा ना के बराबर ही देखने को मिलता है.
बीते कई सालों से हम देखते आ रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान को हर क्रिकेट टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा जाता है लेकिन आईसीसी ने नए क्वालिफिकेशन नियम के तहत ओलंपिक में इस हाई वोल्टेज मुकाबला शायद देखने को न मिले. क्या है आईसीसी का ये नया नियम आइए जानते हैं.
🚨 NO INDIA Vs PAKISTAN IN LA28 OLYMPICS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
– India Vs Pakistan may not happen when cricket returns to Olympics at Los Angeles Olympics in 2028. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/OC7ZhzaXMU
ओलंपिक के लिए क्या है क्वालिफिकेशन नियम?
आईसीसी की तरफ से दुबई में शुक्रवार को हुई बोर्ड मीटिंग में क्वालिफिकेशन को लेकर नए नियम तय किए गए हैं. इस नियम के तहत पाकिस्तान को ओलंपिक में जगह मिल पाना मुश्किल होगा. अब टी 20 रैंकिंग के आधार पर टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी. नए नियम के तहत हर रीजन या कॉन्टिनेंट से एक टॉप टीम को टूर्नामेंट में जगह मिलेगी तो वहीं छठी टीम ग्लोबल क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी. जल्द ही आईसीसी की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.
नहीं होगा भारत बनाम पाकिस्तान का मैच!
ओलंपिक 2028 में नए नियम के सामने आने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने की संभावना ना के बराबर नजर आ रही हैं. एशिया से केवल एक ही टीम टूर्नामेंट में सीधे क्वालीफाई कर पाएगी और इसके लिए भारत सबसे प्रबल दावेदार है. पाकिस्तान को अगर टूर्नामेंट में अपनी जगह बनानी है तो ग्लोबल क्वालीफायर में जीत दर्ज कर क्वालीफाई करना होगा. अगर पाकिस्तान क्वालीफाई कर भी लेता है तो इसके बाद भी ग्रुप किस तरह से बनाए जाएंगे इसके ऊपर भी चीजें निर्भर रहेगी.
किस रीजन से कौन सी टीम होगी क्वालीफाई?
एशिया से भारत का क्वालीफाई करना तय माना जा सकता है तो वहीं ओशिनिया ने ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड, अफ्रीका से साउथ अफ्रीका को जगह मिल सकती है. अमेरिकी रीजन से यूएसए को जगह मिलती है या वेस्टइंडीज को तरजीह दी जाती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा. यूएसए को होस्ट नेशनल होने का फायदा मिल सकता है.