---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘वनडे खत्म, रात में टेस्ट’, IPL के ‘जन्मदाता’ ललित मोदी ने जय शाह को दिया ये अनोखा आइडिया

Lalit Modi: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और फाउंडर ललित मोदी अपने एक अनोखे आइडिया को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ पॉडकास्ट में टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए ICC के सामने अपनी बात रखी है.

Lalit Modi
Lalit Modi

Lalit Modi: वनडे विश्व कप 2027 में अभी दो साल का वक्त बचा हुआ है. फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके पहले ही वनडे फॉर्मेट को खत्म करने की मांग की गई है. ये किसी और ने नहीं बल्कि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और फाउंडर ललित मोदी ने की है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और टी20 पर फोकस पर जोर दिया. मोदी चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक मानने के लिए कुछ बदलावों की जरूरत है, जबकि वनडे को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए. इसके पीछे की वजह भी ललित मोदी ने साफ की है.  

दरअसल, ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के ढांचे में बड़े बदलाव की वकालत करते हुए आईसीसी को चौंकाने वाला आइडिया दिया. ललित मोदी मानते हैं कि वनडे क्रिकेट का अब कोई भविष्य नहीं है, इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए, इसके बजाय टेस्ट मैचों को डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाना चाहिए, ताकि इस फॉर्मेट की लोकप्रियता बनी रहे.

---Advertisement---

टेस्ट को 2 बजे से शुरू कराने पर जोर दिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से बातचीत में मोदी ने कहा ‘अगर टेस्ट मैच दिन में ही होते रहे तो यह फॉर्मेट खत्म हो जाएगा, क्योंकि लोगों के पास अब पूरे दिन स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का समय नहीं है. ऐसे में अगर मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होकर रात तक चले तो ज्यादा दर्शक आकर्षित होंगे.’  उनका मानना है कि ये बदलाव टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने और स्टेडियम भरने में मदद करेगा.

टेस्ट को डे-नाइट में क्यो कराया जाना चाहिए?

जब माइकल क्लार्क ने पूछा कि ये बदलाव दर्शकों को स्टेडियम में लाने के लिए हैं या टीवी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए, तो मोदी ने कहा कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टेडियम तक खींचना है, क्योंकि कई देशों में छुट्टियों के मौसम में ही स्टेडियम भर पाते हैं, बाकी समय डे-नाइट टेस्ट ही इसका समाधान हो सकते हैं.

वनडे क्रिकेट को क्यों किया जाना चाहिए खत्म?

ललित मोदी ने कहा कि अब वनडे फॉर्मेट का महत्व कम हो गया है. टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ गई है.  टेस्ट क्रिकेट ऐतिहासिक रूप से हमेशा खास रहा है. इसलिए अब वक्त आ गया है कि वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा जाए. उनका मानना है कि द्विपक्षीय सीरीज में सिर्फ टेस्ट और टी20 मैच खेले जाने चाहिए, इससे सीजन छोटा और ज्यादा रोमांचक होगा.

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराया जाए

इतना ही नहीं ललित मोदी ने मौजूदा कैलेंडर में बार-बार हो रहे वर्ल्ड कप पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ कहा कि हर चार साल में 1 वर्ल्ड कप काफी है. कई वर्ल्ड कप कराने से उसका आकर्षण खत्म हो रहा है, इसके बजाय क्रिकेट को ओलंपिक में लाने पर जोर दिया जाना चाहिए. साथ ही, टेस्ट क्रिकेट के लिए वर्ल्ड सीरीज होनी चाहिए, जिससे की इस फॉर्मेट की प्रतिष्ठा बनी रहे.

ये भी पढ़ें: Women’s DPL 2025: Final हो तो ऐसा, 1 रन चैंपियन बनी ये टीम, कुछ ऐसा था सांस रोक देने वाले मुकाबले का रोमांच

Most Run in DPL 2025: इस बार बल्ले से धूम मचा रहे यह 5 बल्लेबाज, प्रियांश आर्या का जादू फीका, कौन है नंबर 1?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.