---Advertisement---

 
क्रिकेट

Lasith Malinga 42nd Birthday: यॉर्कर किंग के 5 रिकॉर्ड, जिन्हें दुनिया करती है सलाम

Lasith Malinga 42nd Birthday: श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में कई कमाल के रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. तो चलिए उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में...

Lasith Malinga
Lasith Malinga

Lasith Malinga 42nd Birthday: दुनियाभर में यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. मलिंगा का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने जिस तरह से अर्श से फर्श तक का सफर तय किया, उसे जिसने भी देखा को उनको सराहा ही है. मलिंगा ने अपने करियर में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने आगे झुकाया है. विश्व क्रिकेट में उनकी यॉर्कर की आज भी चर्चा की जाती है और गेंदबाजों को उनकी वीडियो से सिखाया जाता है. उन्होंने अपने इस कमाल के करियर में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिनको तोड़ पाना शायद ही किसी गेंदबाज की बस की बात होगी. आइए आपको भी बताते हैं उनके ऐसे ही अद्भुत 5 रिकॉर्ड.

4 गेंदों में 4 विकेट हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज

लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट के एक ओवर की 4 गेंदों में लगातार 4 विकेट हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया था. इससे पहले और न ही उसके बाद अभी तक कोई और गेंदबाज इसे दोहरा पाया है. 

सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का कमाल

अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर लसिथ मलिंगा ने एक-दो बार नहीं बल्कि 4 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक हासिल की है. उनको अगर हैट्रिक किंग भी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. वो वनडे क्रिकेट इंटरनेशनल में 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. इसमें से 2 हैट्रिक वर्ल्ड कप के दौरान आई हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड ही है. इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हैट्रिक लेने वाले वो पाकिस्तान के वसीम अकरम के बाद दूसरे गेंदबाज हैं.

---Advertisement---

विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट

लसिथ मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 26 मैचों में ये कमाल किया था. विश्व कप में खेले 29 मैचों में उन्होंने 56 विकेट हासिल किए हैं. फिलहाल को वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. उनके आगे मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा और मिचेल स्टार्क ही हैं.

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल में लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. फिलहाल वो फ्रेंचाइजी के लिए कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 139 मैचों में 195 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान वो 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं. इस लिस्ट में उनके बाद जसप्रीत बुमराह का नाम है.

तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

लसिंथ मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज थे जिन्होंने तीनो फॉर्मेट में 100 विकेट हासिल किए थे. टेस्ट, वनडे और टी20 में अब तक केवल दुनिया के 4 गेंदबाज ही 100 विकेट से ज्यादा विकेट हासिल कर पाए हैं. मलिंगा के बाद टिम साउदी, शाकिब अल हसन और शाहीन शाह अफरीदी ने ये कमाल किया है.

ये भी पढ़िए- DPL 2025 में खेलने उतरे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर, पिता की तरह जड़े लगातार चौके, जानें कैसा किया प्रदर्शन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.