वनडे ICC Rankings में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का जलवा, रोहित-विराट समेत 3 खिलाड़ी टॉप 5 में शामिल
Latest ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई है. इस बार की रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को फायदा हुआ है. इसी के साथ रोहित शर्मा अभी टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं और टॉप 5 में 3 स्थानों पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कब्जा है. आइए आपको भी बताते हैं ताजा रैंकिंग में क्या-क्या बदलाव हुआ है.
Latest ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जाता वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस बार सामने आई रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद भी भारतीय बल्लेबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में छाए हुए हैं. रोहित शर्मा के सिर पर नंबर 1 का ताज सजा हुआ है तो वहीं टॉप 5 में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है.
🚨 VIRAT KOHLI MOVES TO NO.5 POSITION IN THE ICC ODI BATTING RANKINGS 🚨
– The GOAT is Coming to Rule again..!!!! 🐐 pic.twitter.com/dDQuDXTD4c---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 12, 2025
विराट को रैंकिंग में हुआ फायदा
विराट कोहली को आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है. अब वो 725 रेटिंग के साथ छठे नंबर से ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे थे. इसी के साथ अब टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हो गए हैं. रोहित शर्मा टॉप पर काबिज हैं तो वहीं शुभमन गिल 745 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं.
टॉप 10 में 4 भारतीय बल्लेबाज शामिल
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा साफ नजर आ रहा है. श्रेयस अय्यर भी टॉप 10 में अपनी जगह बचा पाने में कामयाब रहे हैं. 700 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वो रैंकिंग में नौवें नंबर पर बने हुए हैं.
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को इस बार की रैंकिंग में 2 पायदान का नुकसान हुआ है. अब वो पांचवें नंबर से लुढ़क कर 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ इस बार पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान आगा को 14 पायदान का फायदा हुआ है और अब वो 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं.