ICC latest T20 Ranking: 12 छक्के कूटकर अभिषेक शर्मा ने रच दिया इतिहास, आईसीसी रैंकिंग में ऐसे बजा डंका
ICC latest T20 Ranking: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. वो पहले से ही टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. अब उन्होंने अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है. इसी के साथ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट रेटिंग के मामले में वो तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.

ICC latest T20 Ranking: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इसके बाद अब उनका जलवा आईसीसी रैंकिंग में भी देखने को मिल रहा है. टी20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्होंने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है. वो पहले से ही आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. इसी के साथ वो टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट रेटिंग हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
907 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज अभिषेक
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल की आईसीसी रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग का रिकॉर्ड कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम है. वो 912 रेटिंग तक पहुंच चुके हैं तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, करियर की पीक पर उनकी 909 रेटिंग थी. अभिषेक शर्मा फिलहाल 907 रेटिंग के साथ दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं.
🚨 ABHISHEK SHARMA TOPS THE ICC T20I RANKING WITH 907 RATINGS. 🚨 pic.twitter.com/xtWwqCdQ0I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2025
एशिया कप में मचा रहे हैं धमाल
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले सभी मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की है और लगातार गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 4 पारियों में उनके नाम 43.25 की शानदार औसत से 173 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 12 छक्के भी जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 208 का रहा है.
टॉप 10 में 3 भारतीय बल्लेबाजों के नाम
ताजा आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में 3 भारतीय बल्लेबाजों के नाम हैं जो कि एशिया कप 2025 में टीम का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा टॉप पर काबिज हैं. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक पायदान का फायदा हुआ है और अब वो छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ तिलक वर्मा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.