---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Rankings में कुलदीप यादव ने लगाई 16 पायदान की छलांग, सीधा इस नंबर पर पहुंचे, मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम

Latest ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्होंने आईसीसी की ताजा टी20 गेंदबाजी की रैंकिंग में 16 पायदान की लंबी छलांग लगाई है.

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

Latest ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से ताजा टी 20 रैंकिंग जारी की गई है. इस बार भी रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पछाड़ते हुए गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. उनके साथ-साथ एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव को भी इस बार रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. उन्होंने 16 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. अब वो किस नंबर पर पहुंच चुके हैं चलिए आपको भी बताते हैं. 

बेहतरीन प्रदर्शन का मिला इनाम

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एशिया कप में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने खेले पहले 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसका सीधा फायदा उन्हें आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में मिला है. 16 पायदान की लंबी छलांग के साथ अब वो 23वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. उनके रेटिंग 604 है. टूर्नामेंट अभी शुरुआती दौर में है, ऐसे में अगर वो आने वाले मैचों में भी इसी तरह की गेंदबाजी जारी रखते हैं तो रैंकिंग में और ऊपर आ सकते हैं.

कुलदीप यादव का टी20 रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 76 विकेट हासिल किए हैं इस दौरान वो 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. 

---Advertisement---

बिश्नोई और अर्शदीप को हुआ नुकसान

टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस बार भारी नुकसान हुआ है. बिश्नोई छठे पायदान से लुढ़ककर 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं तो वहीं अर्शदीप को 5 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है. अब वो 14वें पायदान पर हैं.

एशिया कप 2025 की टीम में  रवि बिश्नोई को जगह नहीं मिल पाई तो वहीं अर्शदीप सिंह स्क्वाड का हिस्सा है लेकिन अभी तक हुए 2 मैचों में से एक में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए. ओमान के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. 

ये भी पढ़िए- IND W vs AUS W: वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, बीच सीरीज से बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.