---Advertisement---

 
क्रिकेट

6 चौके और 4 छक्के… सिर्फ 15 गेंदों पर इस महिला क्रिकेटर ने अर्धशतक ठोक T20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास

Laura Harris Fastest T20 Half Century: वुमेंस सुपर स्मैश लीग में ओटागो वुमेन की स्टार बल्लेबाज लौरा हैरिस ने कैंटरबरी वुमेन के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की तूफानी पारी खेली. लौरा ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ वह महिला टी20 क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं.

Laura Harris
Laura Harris

Laura Harris Fastest T20 Half Century: वुमेंस सुपर स्मैश 2025 में रविवार को कैंटरबरी वुमेन और ओटागो वुमेन के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ओटागो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की. ओटागो की इस जीत की हीरो लौरा हैरिस रहीं, जिन्होंने अपने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि सब देखते रह गए.
लौरा के सामने कैंटरबरी की गेंदबाज बिल्कुल बेबस नजर आईं और उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह महिला टी20 क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

लौरा हैरिस ने सिर्फ 15 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंटरबरी की टीम ने 20 ओवर में 145 रन बनाए थे. टीम के लिए इजी शार्प ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 65 रन जड़े, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं. वहीं, ओटागो की ओर से मेलिसा बैंक्स और सारा अस्मुसेन ने 1-1 विकेट लिया. जवाब में उतरी ओटागो की टीम की ओर से लौरा हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

---Advertisement---

लौरा ने मैदान पर आते ही धमाकेदार शॉट्स लगाने शुरू कर दिए और सिर्फ 17 गेंदों में 52 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. लौरा ने महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही वह महिला टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं. इससे पहले मैरी केली ने 2022 में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. हालांकि, अब लौरा ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

फॉर्म में लौटीं लौरा हैरिस

गौरतलब है कि लौरा हैरिस हाल ही में WBBL में कुछ खास नहीं कर पाई थीं. सिडनी थंडर के लिए 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ 69 रन बनाए थे. लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी फॉर्म का शानदार प्रदर्शन किया. ओटागो के लिए फेलिसिटी लेडन-डेविस और कैटलिन ब्लेकली ने 22-22 रन बनाए, जबकि पॉली इंग्लिश ने 20 रनों का योगदान दिया. लेकिन मैच पूरी तरह लौरा हैरिस की पारी के नाम रहा, जिन्होंने टीम को आसानी से जीत दिलाई. इसी बेहतरीन खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट 2 दिन में खत्म होने पर मचा बवाल, खड़े हो रहे सवालों के बीच ICC उठा सकती है ये सख्त कदम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.