---Advertisement---

क्रिकेट

हरभजन, रैना, धवन और पठान इस लीग में करेंगे छक्के-चौकों की बरसात, सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 6-18 फरवरी के बीच छक्के-चौकों की बरसात होगी. लीजेंड 90 लीग के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Legand 90

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6 से 18 फरवरी तक लीजेंड 90 लीग खेली जाएगी. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मंगलवार फ्रेंचाइजियों ने पूरी टीम की घोषणा कर दी है. लीजेंड 90 लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज़ और राजस्थान किंग्स जैसी गतिशील फ्रेंचाइजी के साथ, क्रिकेट के अविस्मरणीय उत्सव के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है.

---Advertisement---

इन टीमों के लिए खेलेंगे दिग्गज

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जबकि दिल्ली रॉयल्स में रॉस टेलर के साथ शिखर धवन हैं. हरियाणा ग्लेडिएटर्स की कप्तानी हरभजन सिंह करेंगे और वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स की कमान संभालेंगे. इसके अलावा, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जायंट्स के लिए खेलेंगे.

क्या बोले लीजेंड 90 लीग के निदेशक?

लीजेंड 90 लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने कहा, “हम क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े दिग्गजों के साथ एक बार फिर से मैदान पर इस तरह के अनूठे और गतिशील प्रारूप की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हैं. प्रशंसक कौशल, सौहार्द और मनोरंजन के रोमांचक प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.”

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- 14 सालों के लंबे इंतजार के बाद Usman Khawaja ने हासिल की ये उपलब्धि, आलोचकों को दिया करारा जवाब

दुबई जॉइंट्स

शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच मसाकद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना.

छत्तीसगढ़ वारियर्स

सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवॉन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरुकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम.

हरियाणा ग्लेडिएटर्स

पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नीशम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा.

गुजरात सैम्प आर्मी

युसुफ पठान, मोइन अली, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर जादरान, मुहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान.

बिग बॉयज स्क्वाड

मैट प्रायर, इशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया.

दिल्ली रॉयल्स

शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, दनुश्का गनथिलका, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रेयाद इमरित, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना.

राजस्थान किंग्स

ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, सैमुल्ला शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दवलत जादरान, मनप्रीत गोनी.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: गौतम गंभीर पुणे टी20आई में नहीं दोहराएंगे पुरानी गलती, प्लेइंग 11 में करेंगे 2 बड़े बदलाव

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts