---Advertisement---

 
क्रिकेट

वानखेड़े में ‘अमर’ होंगे दिग्गज Sunil Gavaskar, MCA देने जा रहा ये बड़ा सम्मान

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां दी हैं. अब उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन बड़ा सम्मान देने जा रहा है.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ओपनर्स में से एक गावस्कर को अब वह सम्मान मिलने जा रहा है, जिसके वो पूरी तरह हकदार हैं. MCA ने ऐलान किया है कि मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में सुनील गावस्कर की प्रतिमा लगाई जाएगी. यह स्टैच्यू भारतीय क्रिकेट की उस गौरवगाथा की याद दिलाएगा, जिसकी शुरुआत गावस्कर के बल्ले से हुई थी.

खास बात ये है कि MCA इसी महीने पूर्व BCCI अध्यक्ष शरद पवार की भी प्रतिमा का अनावरण करने जा रहा है, और उसी दिन सुनील गावस्कर की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर गावस्कर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा ‘मैं सम्मान महसूस हो रहा है. मेरी मातृ संस्था मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि मेरा स्टैच्यू नए MCA शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम के प्रवेश द्वार में रखा जाएगा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का मैं हमेशा से शुक्रगुजार हूं, जिनकी वजह से मैंने क्रिकेट में पहला कदम रखा और फिर मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिला. मैं बता नहीं सकता हूं कि इस समय मैं कितना खुश हूं.’

---Advertisement---

म्यूजियम में शरद पवार और गावस्कर के स्टैच्यू होंगे

जानकारी के अनुसार, मुंबई में मौजूद स्टेडियम में एक क्रिकेट म्यूजियम बन रहा है. जिसका नाम  MCA शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम रखा गया है. इस महीने के दूसरे वीक में इसका उद्घाटन होगा. गावस्कर के अलावा BCCI और MCA के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का भी स्टैच्यू यहां रखा जाना है.सुनील गावस्कर इन दिनों इंग्लैंड बनाम भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं.

शरद पवार के नाम पर है म्यूजियम का नाम

MCA के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने म्यूजियम के बारे में डिटेल दी है. उन्होंने बताया कि शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम मुंबई क्रिकेट के दिग्गजों के लिए हमारी श्रद्धांजलि है. ये म्यूजियम उनकी उनकी सोच और सफलता का प्रतीक है. इस म्यूजियम को शरद पवार के नाम पर रखा गया है, जो इस वक्त नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं. वो इससे पहले MCA, BCCI और ICC के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

गेंदबाजों के लिए काल रहे हैं सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस दिग्गज ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. वो अपने जमान के सुपरस्टार बैटर थे, जो उस दौर में गेंदबाजों के लिए किसी काल से कम नहीं थे. गावस्कर क्रीज पर घंटों जमे रहते थे और रनों की बारिश करते थे. वो टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने 1971 से 1987 तक 125 टेस्ट मैच खेले है और 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं.

गावस्कर के नाम कितने शतक?

सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 34 शतक और 45 अर्धशतक बनाए हैं. टेस्ट में उनका हाई स्कोर 236 रन नॉट आउट है. इस दिग्गज ने वनडे में भी 108 मैच खेले और 35.13 के औसत से 3092 रन बनाए हैं. एकदिवसीय मैचों में उन्होंने एक शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 103 रन नॉट आउट है. अब वो एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कमेंटेटर के तौर पर नजर आते हैं.

सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुनील गावस्कर जब अपने दौर में बैटिंग के लिए उतरते थे तो विरोधी टीमों की टेंशन बढ़ जाती थी. इस दिग्गज की खासियत यह थी कि वो जितनी मजबूत डिफेंस के लिए जाने जाते थे, उतने ही आक्रामक अंदाज में भी खेल सकते थे. गावस्कर उन दिग्गजों में शामिल हैं, जिन्होंने दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. इस दिग्गज के नाम टेस्ट मैच की सभी 4 पारियों में दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड का है.गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: 19 मैचों में से 17 हारे: 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम की हालत खराब, टी20 विश्व कप 2026 में क्या होगा?

Duleep trophy 2025: घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार श्रेयस अय्यर, इस टीम में आ सकते हैं नजर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.