---Advertisement---

 
क्रिकेट

Harold ‘Dickie’ Bird: शोक में डूबा क्रिकेट जगत, महान अंपायर का हुआ निधन, 3 वर्ल्ड कप फाइनल में की थी अंपायरिंग

Harold 'Dickie' Bird: क्रिकेट इतिहास के सबसे लोकप्रिय अंपायरों में से एक हेरोल्ड 'डिकी' बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. यॉर्कशर के पूर्व क्रिकेटर बर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 66 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में अंपायरिंग की.

Harold ‘Dickie’ Bird
Harold ‘Dickie’ Bird

Harold ‘Dickie’ Bird Passed Away: क्रिकेट की दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. क्रिकेट इतिहास के सबसे महान अंपायरों में शुमार हेरोल्ड ‘डिकी’ बर्ड का निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली. यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने इसकी जानकारी दी है. डिकी वर्ड क्रिकेट के सबसे प्रिय व्यक्तियों में से एक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन खेल को समर्पित कर दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 66 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में अंपायरिंग की.

डिकी बर्ड के निधन पर यॉर्कशर क्लब ने जताया शोक

डिकी बर्ड ने अपने करियर की शुरुआत यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में की थी. हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी में बड़ी सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्होंने अलग पहचान बनाई. बाद में वो यॉक्शर के अध्यक्ष भी रहे.

---Advertisement---

यॉर्कशर क्लब ने डिकी बर्ड के निधन पर कहा, “उन्होंने खेल को सिर्फ नियमों से नहीं, बल्कि खेल भावना, विनम्रता और खुशियों से सजाया. वह कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा थे. उनकी यादें और योगदान हमेशा जीवित रहेंगे और वे यॉर्कशर के इतिहास के सबसे महान किरदारों में से एक रहेंगे.’

डिकी बर्ड ने कुल 381 मैचों में की अंपायरिंग

बर्ड ने साल 1970 में अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने टेस्ट में पहली बार 1973 में लीड्स में यॉर्कशायर के घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच में अंपायरिंग की. बर्ड ने आखिरी बार जून 1996 में इंग्लैंड और भारत के टेस्ट मैच में अंपायरिंग की. उन्होंने 66 टेस्ट और 69 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. उन्होंने कुल मिलाकर 381 मैचों में अंपायरिंग की. बर्ड ने तीन वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायरिंग की. 1975 और 1979 में जब वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप जीता तो वह अंपायर थे. इसके अलावा, 1983 में जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता तब भी बर्ड अंपायर थे.

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक बने टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान, अश्विन भी बिखेरेंगे जलवा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.