---Advertisement---

 
क्रिकेट

Lionel Messi India Tour: मुंबई में मेसी से मिले सचिन तेंदुलकर, गिफ्ट की खास जर्सी, सुनील छेत्री और कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आए नजर

Lionel Messi India Tour: फुटबॉल के लीजेंड लियोनेल मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे मुंबई पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से हुई. इस दौरान सचिन ने मेसी को एक खास जर्सी गिफ्ट की.

Lionel Messi-Sachin Tendulkar
Lionel Messi-Sachin Tendulkar

Lionel Messi Meets Sachin Tendulkar: अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं. अपने तीन दिन के इस दौरे के दूसरे दिन मेसी मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित एक खास इवेंट में हिस्सा लिया. इस इवेंट में मेसी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. मुंबई के खेल प्रेमियों को दोनों दिग्गजों एक साथ देखने के ऐतिहासिक पल मिला.

इस दौरान मेसी भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री से भी मिले और कई बॉलीवुड सेलेब्स भी साथ नजर आए. इस दौरान मेसी, रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज बच्चों के साथ रोंडो खेलते हुए भी दिखे.

---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर ने मेसी को गिफ्ट की खास जर्सी

मेसी ने मुंबई में फैंस का दिल जीता और कई यादगर पल दिए. सचिन तेंदुलकर ने इस मुलाकात के दौरान मेसी को अपनी टीम इंडिया की ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की. इसके बाद मेसी ने भी सचिन को एक फुटबॉल भेंट की. दोनों दिग्गजों ने साथ में फोटो खिंचवाई, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस का जोश और बढ़ गया.

सचिन ने फैंस से बात करते हुए कहा कि वानखेड़े स्टेडियम उनके लिए हमेशा खास रहा है. उन्होंने कहा कि यहां उन्होंने कई यादगार पल जिए हैं और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की यादें आज भी दिल के बहुत करीब हैं. सचिन ने यह भी कहा कि मेसी, सुनील छेत्री और उनका एक साथ यहां होना मुंबई और पूरे भारत के लिए एक सुनहरा पल है.

---Advertisement---

मेसी से मिले कई बॉलीवुड स्टार्स

कोलकाता में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ लियोनल मेसी से मिलने के लिए पहुंचे थे. वहीं, जब मेसी मुंबई पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला. टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन के अलावा, शाहिद कपूर भी बच्चों के साथ नजर आएं. वहीं, करीना कपूर और शिल्पा शेट्टी भी मेसी के साथ पोज देते हुई नजर आईं.

आज दिल्ली आएंगे मेसी

मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई थी, जहां उन्होंने अपने स्टैच्यू का उद्घाटन किया. हालांकि, सॉल्ट लेक स्टेडियम में भीड़ के बेकाबू होने से हंगामा हो गया. इसके बाद हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम सफल रहा, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल खेला. दूसरे दिन मेसी मुंबई पहुंचे और अब अपने दौरे के आखिरी दिन मेसी दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: धर्मशाला में धराशाई हुई साउथ अफ्रीका, 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में आगे निकला भारत


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.