वानखेड़े में दिखेगा Lionel Messi का जलवा! सचिन, धोनी, रोहित, विराट के साथ खेलेंगे क्रिकेट? नोट कर लीजिए तारीख
Lionel Messi: अर्जेंटिना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी इस साल भारत आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी इस दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का दौरा करेंगे, जहां वह सचिन-धोनी समेत कई क्रिकेटरों के साथ एक क्रिकेट मैच भी खेल सकते हैं.

Lionel Messi set to visit India: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल आइकन और अर्जेंटिना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी एक फ्रेंडली मैच खेलने के लिए भारत आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी इस दौरान भारत के तीन शहरों का दौरा करेंगे, जिसमें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल है. इतना ही नहीं, मेसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का भी दौरा करने वाले हैं, जहां टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था. खबर है कि मेसी वानखेड़े में विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सचिन के साथ 7-साइड क्रिकेट मैच खेल सकते हैं.
इस दिन वानखेड़े में क्रिकेट खेलेंगे मेसी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल जगत के सुपरस्टार लियोनल मेसी एक खास इवेंट के लिए 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक सूत्र ने बताया है कि, “मेसी 14 दिसंबर को एक इंवेट के लिए वानखेड़े स्टेडियम आने वाले हैं. विज़क्राफ्ट कंपनी ने इस इवेंट के आयोजन के लिए अनुमति मांगी है, जिसके लिए टिकट भी बुक होंगे. उनके अनुरोध पर हाल ही में एमसीएस की एक बैठक में चर्चा की और अनुमति दे दी गई.”
सूत्र ने आगे ये भी कहा कि, “कुछ सुपरस्टार क्रिकेटर भी इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं.” वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेसी वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सचिन के साथ 7-साइड क्रिकेट मैच खेल सकते हैं.
🚨 MESSI VS DHONI, VIRAT, ROHIT. 🚨
– Lionel Messi could play a 7-side cricket match with Virat Kohli, MS Dhoni, Rohit Sharma and Sachin at the Wankhede Stadium. (Express Sports). pic.twitter.com/4UE8apwRqn---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2025
भारत के 3 शहरों का दौरा करेंगे मेसी
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के अलावा मेसी दिल्ली और कोलकाता का भी दौरा करेंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उनके लिए खास सम्मान समारोह रखा जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा, कोलकाता में बच्चों के लिए फुटबॉल वर्कशॉप और एक “गोट कप” नाम का सेवन-ए-साइड टूर्नामेंट भी होने वाला है.
🚨 MESSI IS COMING TO INDIA IN DECEMBER 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2025
Messi is set to visit Wankhede Stadium on December 14th – he will also travel to Kolkata & Delhi. [Gaurav Gupta from TOI]
A Couple of Cricket stars will also attend the event in Wankhede stadium. pic.twitter.com/frJs60yiET
तिरुवनंतपुरम में खेलेंगे फ्रेंडली मैच
केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं कि मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम अक्टूबर या नवंबर में तिरुवनंतपुरम में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी. अर्जेंटीना की टीम को “स्टेट गेस्ट” की तरह ट्रीट किया जाएगा. 38 साल के मेसी फिलहाल अमेरिका की इंटर मियामी टीम के लिए खेल रहे हैं और ये उनका करियर का अंतिम फेज माना जा रहा है. मेसी इससे पहले 2011 में कोलकाता आ चुके हैं, जहां उन्होंने वेनेज़ुएला के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेला था.
मेसी का शानदार करियर
मेसी के करियर की बात करें तो वे अब तक 8 बार बैलन डी’ओर जीत चुके हैं. इसके अलावा, उनके नाम 6 यूरोपीय गोल्डन शूज़, 45 टीम ट्रॉफियां और दर्जनों रिकॉर्ड्स हैं. मेसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल लगाने वाले फुटबॉलर हैं. उन्होंने बार्सिलोना के लिए 672 गोल दागे हैं. उनके नाम एक साल में सबसे ज्यादा गोल (91) का भी रिकॉर्ड है. बता दें कि, मेसी ने 2022 में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताया था, जो देश की 36 सालों में पहली जीत थी.