WTC में ये 6 खिलाड़ी कर चुके हैं हैट्रिक लेने का काम, लिस्ट में भारत के तूफानी गेंदबाज का भी नाम
World Test Championship: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेते ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए. आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में और कौन से गेंदबाज हैं.

World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में चारों खाने चित्त कर दिया है. किंग्स्टन में दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. स्टार्क, हेजलवुड, कमिंस और बोलेंड की जोड़ी के सामने वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह से धराशाई हो गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से जीत हासिल की और 3-0 से सीरीज पर भी कब्जा किया. इस मैच में एक तरफ मिचेल स्टार्क की गेंद आग उगल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ स्कॉट बोलैंड ने भी बहती गंगा में हाथ धोने का काम किया और पिंक बॉल टेस्ट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
It's an elite club Scott Boland joins with his Test hat trick 🙌 pic.twitter.com/B6jGyiKM17
---Advertisement---— 7Cricket (@7Cricket) July 15, 2025
मैच की दूसरी पारी में जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी तो उन्हें अंदाजा नहीं होगा कि टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर ही बना पाएंगे. पूरी टीम महज 27 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वो 10वें गेंदबाज बने हैं. आखिरी बार पीटर सिडल ने ये कारनामा किया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो वो हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं उन गेंदबाजों के बारे में वो ये कारनामा कर चुके हैं.
नोमान अली (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के 38 साल स्पिन गेंदबाज नोमान अली भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने का काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कमाल किया था. लगातार गेंदों पर उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमाल्च और केविन सिंक्लेयर को आउट करते हुए ये कारनामा किया था. मुल्तान के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वो पाकिस्तान के लिए ऐसे पहले स्पिन गेंदबाज भी बने जिन्होंने टेस्ट में हैट्रिक ली हो.
गस एटकिंसन (इंग्लैंड)
साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में गस एटकिंसन कहर बनकर गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए इस मुकाबले में हैट्रिक अपने नाम की थी. धारदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने नेथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया था. साल 2021 के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये पहली हैट्रिक थी.
केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज केश महाराज भी शानदार स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में टीम के लिए कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाने का काम किया है. साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए उन्होंने काइरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ सिल्वा के विकेट चटकाए और हैट्रिक अपने नाम की थी.
नसीम शाह (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने साल 2020 में महज 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का काम किया था. रावलपिंडी के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने ये अनोखा कारनामा किया था. उनकी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों कुछ नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने नजमुल हुसैन शांटो, तैजुल इस्लाम और महमूदुल्लाह को लगातार 3 गेंद पर आउट किया और हैट्रिक अपने नाम की थी.
जसप्रीत बुमराह (भारत)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं. साल 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन के मैदान पर खेल गए मुकाबले में ये कमाल किया था. लगातार 3 गेंदों पर डेरन ब्रावो, शमार ब्रूक्स और रोस्टन चेज को आउट किया था और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया था.