Asia Cup 2025 से पहले लिटन दास ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लेदशी खिलाड़ी
Litton Das Creates History: एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेल एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

Litton Das Creates History: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम लिटन दास की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. वहीं, एशिया कप के शुरू होने से पहले ही लिटन दास ने बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से इतिहास रच दिया है.
उन्होंने यह कारनामा नीदरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में किया है. हालांकि, मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, लेकिन दास ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने इस मामले में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
लिटन दास ने रचा इतिहास
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच सिलहट स्टेडियम में खेला गया तीसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. हालांकि, बांग्लादेश ने 18.2 ओवर बल्लेबाजी की और कप्तान लिटन दास ने अर्धशतक जड़ा. तीसरे वनडे में दास ने 46 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. यह उनका 14वां 50 प्लस स्कोर रहा.
इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाकिब ने अपने करियर में 13 बार 50 प्लस स्कोर बनाए थे.
Litton Das now has the most 50+ scores for Bangladesh in T20Is 🔝 pic.twitter.com/WyqudHInUF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 3, 2025
T20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
लिटन दास- 14
शाकिब अल हसन- 13
तमीम इकबाल- 8
महमुदुल्लाह- 8
ऐसा करने वाले बने बांग्लादेश के पहले कप्तान
तीसरा मैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश ने नीदरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम किया. बांग्लादेश ने सीरीज का पहले मुकाबले में सिर्फ 13.3 ओवरों में 137 रनों के लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में भी लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम महज 103 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में उतरी बांग्लादेशी टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.
बांग्लादेश के सीरीज जीतने के साथ ही लिटन दास ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह बांग्लादेश के इतिहास में चार 3 मैचों की टी20 सीरीज जीतने वाले पहले और एकमात्र कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले कोई बांग्लादेशी कप्तान ये कमाल नहीं कर पाया था.
🚨 𝗥𝗘𝗖𝗢𝗥𝗗
— Cricketangon (@cricketangon) September 4, 2025
Litton Das has become the first and only Bangladesh captain to win 4️⃣ three-match T20I series in their history! #BangladeshCricket | #fblifestyle pic.twitter.com/xWV42J9rW2
Bangladesh skipper Litton Das had a brilliant series against Netherlands ⬇️
— Cricket.com (@weRcricket) September 3, 2025
73(46)
18*(18)
54*(29)pic.twitter.com/tJSTXKwK9t