IPL 2025: पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. शर्मनाक हार के साथ साथ टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इस मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. वो इस मैच में केवल 2 गेंद ही फेंक पाए और इसके बाद हैमस्ट्रिंग के चलते बाहर चले गए थे. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो इस पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. उनका पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए टेंशन बढ़ाने का काम करेगा. अब तक उन्होंने इस सीजन खेले 4 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं.
फर्ग्यूसन की इंजरी बनी टेंशन
लॉकी फर्ग्यूसन की इंजरी ने टीम पंजाब की टेंशन बढ़ती हुई दिख रही है. पंजाब का अगला मुकाबला मजबूत नजर आ रही कोलकाता नाइट राइडर से होगा. हैदराबाद से हार के बाद अब पंजाब के लिए इस मैच में जीत हासिल करना काफी अहम हो गया है. टीम के गेंदबाजी कोट जेम्स होप्स ने फर्ग्यूसन की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, “फर्ग्यूसन अनिश्चित समय के लिए बाहर हो गए हैं और उनके टूर्नामेंट के अंत तक वापस लौटने के भी बेहद कम चांस हैं. मुझे लगता है कि वह खुद को बुरी तरह से चोटिल करवा बैठे हैं.”
🚨 LOCKIE FERGUSON IS LIKELY TO MISS REMAINDER OF THE IPL 2025 🚨 (Cricbuzz).
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 14, 2025
– Bad News for Punjab Kings..!!!! pic.twitter.com/WDy0gt4ZVx
इस सीजन रंग में लौटी पंजाब
पंजाब की टीम ने इस सीजन के लिए अपनी रंगत पूरी तरह से बदल दी है. टीम ने कोच से लेकर कप्तान तक, सब बदला है. इसका अच्छा असर भी टीम पर नजर आ रहा है. टीम इस सीजन अभी तक श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 5 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैचों जीत हासिल की है. इस बार कप्तान के साथ साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. फर्ग्यूसन अगर इस पूरे सीजन से बाहर हो जाते हैं तो टीम के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है.
𝐒𝐚𝐫𝐩𝐚𝐧𝐜𝐡 𝐒𝐚𝐚𝐛 x 𝐇𝐮𝐥𝐤! 🔥
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 14, 2025
This duo is ready to put on a show tomorrow. pic.twitter.com/nPSHI1zKQ6
ये भी पढ़िए- फैन ने की रोहित शर्मा को MI का कप्तान बनाने की मांग, नीता अंबानी ने क्या दिया जवाब?