---Advertisement---

 
क्रिकेट

LPL 2025: इस तारीख से शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग का छठा सीजन, जानिए कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

LPL 2025: श्रीलंका अपने नेशनल टी20 क्रिकेट लीग के लिए पूरी तरह से तैयार है. लंका प्रीमियर लीग का छठा सीजन नवंबर में शुरू हो रहा है. इस बार ये टूर्नामेंट तीन शहरों में खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Lanka Premier League 2025

LPL 2025: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. नवंबर महीने में श्रीलंका एक बार फिर से टी20 क्रिकेट के रंग में रंगने वाला है. क्योंकि लंका प्रीमियर लीग 2025 का छठा सीजन धमाकेदार अंदाज में 27 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर को नई चैम्पियन टीम के सिर पर ताज सजेगी. इस बार इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि मुकाबले तीन अलग-अलग शहरों कोलंबो, पल्लेकेले और दांबुला में खेले जाएंगे. जहां चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी.

टूर्नामेंट के डायरेक्टर ने क्या कहा?

टूर्नामेंट डायरेक्टर समंथा डोडनवेला के अनुसार, लंका प्रीमियर लीग का ये सीजन श्रीलंकाई घरेलू खिलाड़ियों को इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने का मौका देगा. यह टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बेहतरीन मंच साबित होगा.

जाफना किंग्स है LPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी

लंका प्रीमियर लीग के अब तक कुल पांच सीजन खेले जा चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा चार बार जाफना किंग्स ने खिताब पर कब्जा जमाकर खुद को टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम साबित किया है. इसके अलावा 2023 का खिताब बी-लव कैंडी के नाम रहा था, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी.

---Advertisement---

लंका प्रीमियर लीग में कितनी टीमें हैं?

  1. कैंडी फाल्कन्स
  2. दाम्बुला सिक्सर्स
  3. जाफना किंग्स
  4. गैल मार्वल्स
  5. कोलंबो स्ट्राइकर्स

ऐसा था 2024 सीजन का फाइनल

2024 के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर जाफना किंग्स ने अपना दबदबा दिखाया था. उन्होंने गाले मार्वेल्स को 9 विकेट से मात देकर खिताब पर चौथी बार कब्जा जमाया था. गाले ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. इसके जवाब में जाफना की टीम ने 16 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में जाफना टी के हीरो रिली रुसो रहे थे, जिन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 5th Test: पहला मैच और चटका दिए 5 विकेट, इस ‘अंग्रेज’ ने 20 रनों के अंदर समेट दी पूरी टीम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.