Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पिछले आईपीएल सीजन में अपनी रफ्तार से खूब सुर्खियों बटोरी थी. IPL में शानदार प्रदर्शन के दम पर मयंक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया. माना जा रहा था कि ये तूफानी पेसर शोएब अख्तर और उमरान मलिक का रिकॉर्ड बहुत आसानी से तोड़ देगा. लेकिन अब इस युवा तेज गेंदबाज का करियर ही खतरे में नजर आ रहा है. चोट के कारण मयंक यादव लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. अब मयंक यादव पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.
आईपीएल के प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मयंक यादव को पीठ में चोट लगी है और वह बचे सत्र से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के विलियम ओ राउरके बचे हुए टूर्नामेंट के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स में उनकी जगह लेंगे. 22 साल के मयंक चोट के कारण इस सीजन की शुरुआत में भी टीम से बाहर हो गए थे, बाद में वे टीम में वापस लौटे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या BCCI और एनसीए से बड़ी गलती हो गई है? क्योंकि यह लगातार अनफिट होते जा रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- India Vs England: राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, कोहली की जगह लेगा यह स्टार, पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में कौन-कौन?