IPL 2025, CSK vs LSG: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रनों का टारगेट दिया था, जिसे चेन्नई ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
इस मैच में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, मैच हारने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का अलग ही रूप देखने को मिला. गोयनका इस बार गुस्से में नहीं, बल्कि मस्ती के मूड में दिखे.
चिल मूड में नजर आए गोयनका
लखनऊ सुपर जायंट्स की यह इस सीजन के 7 मैचों में तीसरी हार है. आमतौर पर हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका को थोड़ा नाराज देखा जाता है, लेकिन इस बार वो कप्तान पंत के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए. दोनों की बातचीत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
LSG Owner with Rishabh Pant after a tough loss. pic.twitter.com/s0DxHAmNgA
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत
पिछले कुछ मैचों में ऋषभ पंत का बल्ला खामोश चल रहा था और इसको लेकर उनकी कीमत और कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पंत फॉर्म में लौट आए हैं. CSK के खिलाफ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
𝙍𝙄𝙎𝙃𝘼𝘽𝙃-𝙋𝘼𝙉𝙏𝙄™#RishabhPant doing what he does best – leading a counter-attacking effort! 👊
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 14, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/s4GGBvRcda#IPLonJioStar 👉 #LSGvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/b5LhuKFw4e
लखनऊ को मिली लगातार तीसरी हार
इस मुकाबले की बात करें तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंत के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 43 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि धोनी ने नाबाद 26 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: मैच जीतने के बाद पुराने अंदाज में नजर आए MS Dhoni, उठा ले गए IPL की सबसे कीमती चीज!