Sanjiv Goenka hugs Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में 5 विकेट से हरा दिया. शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और SRH की ताबतोड़ बैंटिंग को 190 रनों पर रोक दिया. इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों ने LSG को 23 गेंद शेष रहते इस सीजन की पहली जीत दिला दी. यह जीत कप्तान ऋषभ पंत के लिए बड़ी राहत लेकर आई.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करारी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका को ऋषभ पंत की ‘क्लास” लगाते देखा गया था. यह नजारा बिल्कुल वैसा ही था, जो पिछले सीजन पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ देखा गया था. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद गोयनका को राहुल को फटकार लगाते देखा गया था, जिसपर काफी बवाल भी मचा था. लेकिन गुरुवार को नजारा बिलकुल बदल गया. SRH पर जीत के बाद गोयनका बेहद खुश दिखे और उन्होंने पंत को गले लगा लिया. इस पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Finally Sanjiv Goenka happy face at Hyderabad ❤️💙🙏 pic.twitter.com/wlWDshblnM
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 27, 2025
Our Chairman, Dr. Sanjiv Goenka, extends heartfelt congratulations to the team on their first win, and encourages to focus on giving the best 💙 pic.twitter.com/9ckEd6J6MF
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 28, 2025
ये भी पढ़ें- ICC ने मानी ये सिफारिश तो BCCI का घट जाएगा खज़ाना, जय शाह पर बना फैसला लेने का दबाव?