IPL 2025, LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. सीएसके को लगातार पांच हार के बाद धोनी की कप्तानी में ये जीत नसीब हुई. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 167 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
रन चेज के दौरान फैंस को लंबे समय के बाद विंटेज धोनी की झलक देखने को मिली. थाला ने सिर्फ 11 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेल CSK की जीत लिख दी. इस जीत के साथ धोनी ने इतिहास रचा और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.
ऐसा करने वाले बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
LSG के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए CSK के कप्तान धोनी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया. धोनी करीब 6 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने. इसी के साथ धोनी आईपीएल इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. माही ने ये POTM 43 साल 281 दिन की उम्र में जीता है. इस मामले में धोनी ने प्रवीण तांबे को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 43 साल 60 दिन की उम्र में POTM जीता था.
🚨 MS DHONI BECOMES THE OLDEST PLAYER IN IPL HISTORY TO WIN THE POTM AWARD – 43. 🚨 pic.twitter.com/MHV1Y2TMEN
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2025
हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर धोनी ने हैरानी जताई और कहा कि मुझे ये अवॉर्ड क्यों दे रहे हो. उन्होंने कहा, “आज भी मैं यही सोच रहा था कि मुझे पुरस्कार क्यों दे रहे हैं?” नूर ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की.”बता दें कि, CSK के लिए नूर अहमद ने अपने 4 ओवर में 3.25 की इकोनॉमी रेट से महज 13 रन खर्च किए थे.
MS Dhoni said, "I was thinking why I won the POTM award, Noor bowled well".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2025
– MS Dhoni, a legend. 🦁🙇♂️ pic.twitter.com/NdyKTNscEP
IPL में POTM का अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
- 43 साल 281 दिन – एमएस धोनी*
- 43 साल 60 दिन – प्रवीण तांबे
- 41 साल 223 दिन – शेन वॉर्न
- 41 साल 181 दिन – एडम गिलक्रिस्ट
- 41 साल 35 दिन – क्रिस गेल
धोनी और शिवम दुबे ने दिलाई जीत
इस मुकाबले की बात करें तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत (63) के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवर में 111 के स्कोर पर अपना 6ठा विकेट गंवा दिया था और टीम की जीत मुश्किल लग रही थी. तब क्रीज पर उतरे कप्तान एमएस धोनी ने शिवम दुबे के साथ 57 रनों की अटूट साझेदारी की और चेन्नई को 3 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ‘हमें 15 रन और…’ चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान पंत ने दिया बड़ा बयान