IPL 2025, MS Dhoni: एमएस धोनी की शानदार कप्तानी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जीत की पटरी पर लौट आई. सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की.
इस मैच में कप्तान धोनी ने महज 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर चेन्नई की जीत की दास्तान लिख डाली. CSK को लगातार 5 मैच हारने के बाद इस सीजन की दूसरी जीत नसीब हुई. वहीं, इस जीत के बाद धोनी कुछ ऐसा किया कि फैंस को उनका पुराना अंदाज याद आ गया.
‘रोबोट डॉग’ उठा ले गए धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ काफी लंबे समय पहले मैच जीतने के बाद विकेट उठा ले जाते थे. आईपीएल हो या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, धोनी को कई बार मैच जीतने के बाद विकेट उखाड़ अपने साथ ले जाते देखा गया है. हालांकि, अब माही ऐसा नहीं करते हैं.
लेकिन LSG के खिलाफ मैच जीतने के बाद धोनी का वही अंदाज फिर से नजर आया. इस बार धोनी को विकेट के बजाय ‘रोबोट डॉग’ उठाते देखा गया. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान धोनी के हाथों में रोबोट डॉग था, जिसे देख थाला फैंस नॉस्टेल्जिया फिल करने लगे. मैच से पहले भी धोनी इस रोबोट डॉग के साथ खेलते नजर आए. तब उन्होंने इस डॉग को पलट कर कंफ्यूज कर दिया था.
MS Dhoni is taking the new Robot Dog Cam of BCCI after the match 😂👌 pic.twitter.com/zieicOaBUW
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
Thalaa 🤣❤️ pic.twitter.com/7xtgm0g2P7
— Dhoni Tharane 5️⃣ 🦁 (@Tharane__Talks) April 14, 2025
क्या काम करते है ये रोबोट डॉग?
IPL ने हाल ही में इस अनोखे रोबोट डॉग को आईपीएल 2025 सीजन के ब्रॉडकास्टिंग टीम में शामिल किया है. ये रोबोट सर्विलांस और ब्रॉडकास्ट कैमरा सुविधाओं से लैस है, जो खिलाड़ियों से इशारों में बात भी कर सकता है. हालांकि, इस रोबोट डॉग की कीमत की जानकारी नहीं हैं, लेकिन ये काफी महंगी टेक्नोलॉजी बताई जाती है.
मैच का पूरा हाल
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ की ओर से कप्तान ऋषभ पंत 49 गेंदों पर 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स एक समय मुश्किल में लग रही थी.
टीम ने 15 ओवर में 111 के स्कोर पर अपना 6ठा विकेट गंवा दिया था. तब बैटिंग करने उतरे कप्तान एमएस धोनी ने शिवम दुबे के साथ 57 रनों की अटूट साझेदारी की और चेन्नई को 3 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: चेन्नई की जीत के साथ धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी