---Advertisement---

 
क्रिकेट

LSG vs MI: हार्दिक पांड्या का बड़ा धमाका, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुबंई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. इसी के साथ हार्दिक IPL के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

LSG vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत जारी है. इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, इस मैच में MI के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया.

लखनऊ के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल लिया. आईपीएल में यह उनका पहला पांच विकेट हॉल है. इसी के साथ हार्दिक ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. हार्दिक पांड्या अब IPL के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

---Advertisement---

हार्दिक ने रचा इतिहास

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.00 रही. हार्दिक ने एडेन मार्करम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (2), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (0) को पवेलियन भेजा. इसी के साथ हार्दिक पांड्या IPL के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए.

अश्विन को छोड़ा पीछे

लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने के साथ हार्दिक पांड्या ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. अब वह आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. हार्दिक ने अब तक 36 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं. वहीं, अनिल कुंबले ने भी बतौर कप्तान 26 मैचों में 30 विकेट लिए थे, इसलिए दोनों संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.

अश्विन ने कप्तान के तौर पर 28 मैचों में 25 विकेट लिए थे और वह अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है. उन्होंने कप्तान के तौर पर 54 मैचों में 57 विकेट लिए थे.

कप्तान के रूप में सर्वाधिक आईपीएल विकेट

रैंकखिलाड़ीविकेट
1शेन वॉर्न57
2हार्दिक पांड्या*30
3अनिल कुंबले30
4रविचंद्रन अश्विन25
5पैट कमिंस21

ये भी पढ़ें- IPL 2025: मिशेल मार्श ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मचाया तहलका, लखनऊ के लिए खेली धमाकेदार पारी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.