---Advertisement---

स्विंग के ‘सुल्तान’ ने पक्की करवाई प्लेऑफ में टीम की जगह, महज इतने रन खर्च कर हासिल किए 4 विकेट

UP T20 League: अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी लीग को इस साल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें मिल चुकी हैं. स्विंग किंग के दम पर लखनऊ की टीम ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

Edited By : Nikhil Shukla | Updated: Sep 2, 2025 13:42 IST
Share :
Bhuvneshwar Kumar

UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 लीग का सफर अब आखिरी चरण की तरफ बढ़ चला है. लीग स्टेज के सभी मैच खत्म हो चुके हैं और प्लेऑफ के लिए 4 टीमें तय हो गई है. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ फैल्कन्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया. लखनऊ फैल्कन्स ने इस मैच में कप्तान भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर 59 रनों से बड़ी जीत हासिल की. स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवी ने इस मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए नहज 12 रन खर्च किए और 4 विकेट झटके. 

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फैल्कन्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए. टीम के लिए आराध्य यादव ने कमाल बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम शुरुआत से ही पिछड़ती हुई दिखी. पूरी टीम महज 18.3 ओवरों में महज 102 रन बनाकर ही सिमट गई.

---Advertisement---

पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…

ये भी पढ़िए- तेज गेंदबाज Harshal Patel ने उठाया बड़ा कदम, 14 साल बाद दोबारा अब इस टीम के लिए दिखाएंगे दम

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.