UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 लीग का सफर अब आखिरी चरण की तरफ बढ़ चला है. लीग स्टेज के सभी मैच खत्म हो चुके हैं और प्लेऑफ के लिए 4 टीमें तय हो गई है. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ फैल्कन्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया. लखनऊ फैल्कन्स ने इस मैच में कप्तान भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर 59 रनों से बड़ी जीत हासिल की. स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवी ने इस मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए नहज 12 रन खर्च किए और 4 विकेट झटके.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फैल्कन्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए. टीम के लिए आराध्य यादव ने कमाल बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम शुरुआत से ही पिछड़ती हुई दिखी. पूरी टीम महज 18.3 ओवरों में महज 102 रन बनाकर ही सिमट गई.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…