---Advertisement---

 
क्रिकेट

Maharaja Trophy 2025: महाराजा ट्रॉफी में छाया 22 साल का ये खिलाड़ी, 6 मैचों में ठोक चुका है 3 फिफ्टी

Maharaja Trophy 2025: महाराजा ट्रॉफी 2025 में गुलबर्गा मिस्टिक्स के 22 साल के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. इस खिलाड़ी ने अब तक तीन फिफ्टी ठोक चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

Maharaja Trophy

Smaran Ravichandran: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2025 में गुलबर्गा मिस्टिक्स की ओर से खेल रहे 22 साल के युवा बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. हुबली टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्मरण ने मुश्किल हालात में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई.

इस मुकाबले में हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे. इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 15 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.

---Advertisement---

अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत

शिवमोग्गा लायंस ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. मुश्किल समय में स्मरण रविचंद्रन ने धैर्य का परिचय देते हुए 39 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के लगाए और प्रज्वल पवन के साथ मिलकर 71 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला.

---Advertisement---

6 मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी

स्मरण रविचंद्रन ने इस टूर्नामेंट में अबतक तीन अर्धशतकीय पारी खेली है. रविचंद्रन ने हुबली टाइगर्स के खिलाफ 39 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद मैसूरू पैंथर्स के खिलाफ 22 गेंदों में नाबाद 52 रन और शिवमोग्गा लायंस के खिलाफ 30 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों की पांच इनिंग में 150 के स्ट्राइक रेट और 60 के एवरेज से 180 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 13 चौके और 11 छक्के लगाए हैं.

एसआरएच ने शेयर किया पोस्ट

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले स्मरण की इस लाजवाब पारी के बाद एसआरएच ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है. गुलबर्गा की यह तीसरी जीत है और अब टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है. स्मरण रविचंद्रन इस सीजन गुलबर्गा मिस्टिक्स की सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. अब देखना होगा कि आने वाले मुकाबले में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup में पहली बार खेलने उतरेंगे ये 7 भारतीय खिलाड़ी, टीम को दिलाएंगे ट्रॉफी!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.