MLC 2025: जिसे DC ने निकाला, उसने 11 छक्के ठोककर मचाई तबाही, इस लीग में गरजा बल्ला
MLC 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क इस वक्त चर्चा में हैं. इस युवा विस्फोटक बैटर ने अमेरिका में बल्ले से तबाही मचाई है. आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने दमदार वापसी की.

MLC 2025: आईपीएल 2025 में कुछ स्टार खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप थे. उनमें जैक फ्रेजर मैकगर्क का नाम भी शामिल है. इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने बीच सीजन प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया था. उनका सीजन बहुत खराब गया था, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ धमाकेदार वापसी बल्कि ये बता दिया है कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी और अब हर एक मैच में बल्ले से तबाही मचाने के लिए तैयार हैं.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी इन दिनों अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का हिस्सा है. 15 जून 2025 को खेले गए मुकाबले में उसने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि गेंदबाजों के होश उड़ गए, जैक फ्रेजर मैकगर्क की पारी के दम पर उनकी टीम ने 32 रनों से बड़ी जीत हासिल की है.
Four SIXES in a Row for Jake Fraser-McGurk
— JaayShaan (VaidhyaJayaShankar) (@JaayShaan) June 15, 2025
📽️ ➡️ @MLCricket @jakefm23 https://t.co/Zp2aZ0RcPP
2 चौके और 11 छक्के ठोके
दरअसलस, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ मात्र 38 गेंदों पर 88 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 231.58 का रहा, जो उनके आक्रामक खेल को दर्शाता है. मैकगर्क का यह प्रदर्शन उनकी पिछली असफलताओं का जवाब माना जा रहा है.
San Francisco Unicorns roar into MLC 2025 with a statement win! 🦄💥
— Cricket Impluse (@cricketimpluse) June 15, 2025
A 32-run victory over the LA Knight Riders to kick-start their campaign in style. 🏆
Jake Fraser-McGurk stole the show with a blistering 88 off just 38 balls! 🔥🙌#MLC2025 #SanFranciscoUnicorns #LosAngeles pic.twitter.com/rcZZd0EbPa
मैच का लेखा जोखा
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे, जवाब में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की टीम 19.5 ओवर में 187 रन पर सिमट गई. यूनिकॉर्न की ओर से जेवियर बार्टलेट और हारिस रउफ ने घातक गेंदबाजी की और 4-4 विकेट झटके. लॉस एंजिलिस के लिए उन्मुक्त चंद ने 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जबकि मैथ्यू ट्रम्प ने भी 41 रन बनाए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.
आईपीएल 2025 में कैसा था मैकगर्क का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मैकगर्क का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. उन्हें 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाने का मौका मिला, जिसमें उनका औसत मात्र 9.16 का था. इस खराब फॉर्म की वजह से उन्हें सीजन के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया गया था. अब ये खिलाड़ी अमेरिका में जलवा दिखा रहा है.