---Advertisement---

 
क्रिकेट

50 ओवर में 564 रन, ‘अनजान टीम’ ने गेंदबाजों को धो डाला, 477 रनों की ऐतिहासिक जीत से सबको चौंकाया

564 runs in 50 over match: क्रिकेट में रिकॉर्ड हमेशा टूटने के लिए ही बने होते हैं. 5 अक्टूबर को सेलांगोर U19 ने 50 ओवर के मुकाबले में ऐसा खेल दिखाया, जिसने सभी को दंग कर दिया. 6 विकेट खोकर 564 रन बनाना, और विपक्षी टीम को 87 रन पर ऑल आउट करना यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. आए जानते हैं ये कमाल आखिर कब, कहां और कैसे हुआ....

selangor vs putrajaya 564 runs in 50 over match
selangor vs putrajaya 564 runs in 50 over match

564 runs in 50 over match: क्रिकेट में कुछ भी संभव है. क्रिकेट की दुनिया से जुड़े तमाम लोग ये बात करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह खेल ऐसा है, जिसमें हर पल में गेम बदल जाता है. कुछ ऐसे कमाल भी होते हैं, जिन पर यकीन नहीं होता, कुछ ऐसे कारनामे जो इतिहास बन जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ हो गया है, जहां इस बार एक अनजान टीम ने 50 ओवर के मैच में 564 रन बना डाले. यह बात चौंकाने वाली लगली है, लेकिन सच है. ये कमाल मलेशिया की धरती पर हुआ है, जहां अंडर 19 टूर्नामेंट के तहत 50 ओवरों का मैच चल रहा था. उसमें बल्लेबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि सब देखते रह गए.

50 ओवर में 564 रनों का आंकड़ा जिस टीम ने छुआ है वो सेलांगोर है, उसने पुत्राजया नाम की टीम के खिलाफ मलेशियन मेंस अंडर 19 इंटर स्टेट चैंपियनशिप में यह कारनामा किया. 5 अक्टूबर को हुए इस अजूबे की खबर जब दुनिया के सामने आई तो सभी हैरान थे कि आखिर कैसे 300 बॉल पर 564 रन बन गए. आइए विस्तार से जानते हैं.

---Advertisement---

कहां हुआ ये चमत्कार?

दरअसल, मलेशिया में इन दिनों घरेलू क्रिकेट की धूम है. वहां मलेशियन मेंस अंडर 19 इंटर स्टेट चैंपियनशिप चल रही है, जिसमें 5 अक्टूबर को सेलांगोर U19 और पुत्राजया  U19 की टीमें आमने-सामने थीं. सेलांगो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलकर 6 विकेट पर 564 रन का बेमिसाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह आंकड़ा बेहद दुर्लभ है, इस रिकॉर्ड टोटल तक टीम को पहुंचाने में मुहम्मद अकरम नाम के बैटर का अहम रोल रहा.

मुहम्मद अकरम का तूफान ने क्या किया?

मुहम्मद अकरम ने सिर्फ 97 गेंदों में 217 रन ठोक दिए. उन्हें लगभग हर बॉल पर चौके-छक्कों की बारिश की. उनकी पारी में 11 चौके और 23 छक्के शामिल थे. उनके अलावा मोहम्मद अशरफ ने 67 गेंद में 72 रन की पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के तूफान से पहले

नगीनेश्वर सातनाकुमारन ने 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे. उन्होंने अपने साथई मोहम्मद असिकाल जकारी (39) के साथ पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े थे. फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी कमाल किया. अब्दुल हैजाद ने 34 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों से नाबाद 65 रन ठोके. मोहम्मद सूफी ने 21 गेंद में 43 रन बनाए.

पुत्राजया U19 की बुरी किस्मत

565 रन के बड़े टारगेट को खड़ा करने में पुत्राजया के गेंदबाजों ने काफी मदद की. उन्होंने 57 रन एक्स्ट्रा में दिए. इनमें 37 वाइड और 15 नो बॉल शामिल रही. फिर टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी पुत्राजया U19 की टीम महज 21.5 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई. यह रिकॉर्ड हार 477 रनों के अंतर से हुई.

इंटरनेशल क्रिकेट में इंग्लैंड के नाम सबसे बड़ा टोटल

एक नजर अगर वनडे इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर डालें तो 50 ओवर में सबसे बड़ा टोटल 498 रन है, जो इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 17 जून 2022 को बनाया था. उस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (162) ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन सेलांगोर U19 ने 50 ओवर में 564 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: Vidarbha vs Rest of India: बीच मैदान पर भिड़े 2 भारतीय खिलाड़ी, हाथापाई की नौबत, Final में ‘बवाल’ का वीडियो हुआ वायरल

ICC Womens World Cup 2025 Point Table: 12वीं जीत से नंबर 1 बन गई टीम इंडिया, प्वाइंट टेबल में पाक की हालत खराब

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.