IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ये फैसला इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोयनका ने इस लीग की फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है और अब इस टीम का नाम बदलने जा रहे हैं.
इस टीम का बदल जाएगा नाम
2026 सीजन से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को ‘मैनचेस्टर सुपर जायंट्स’ के नाम से जाना जाएगा. साथ ही टीम की जर्सी का रंग भी बदला जाएगा. जहां पहले इस टीम की जर्सी का कलर ब्लैक थी, अब इसे नीले रंग में बदला जा सकता है. गोयनका इससे पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और एसए20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के मालिक हैं. अब इंग्लैंड की ये टीम भी उनके आरपीएसजी ग्रुप का हिस्सा बन गई है.
क्या बोले संजीव गोयनका?
गोयनका ने कहा कि वो लंकाशायर क्रिकेट का सम्मान करते हैं और मैनचेस्टर टीम को अपने परिवार में जोड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनका टारगेट है कि खिलाड़ियों और फैंस को एक ऐसा अनुभव देना जो इंग्लिश क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा गया हो. हालांकि, लंकाशायर क्लब की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये डील लगभग 935 करोड़ की रही है. अब देखना होगा कि मैनचेस्टर सुपर जायंट्स क्या लखनऊ जैसी पहचान बना पाएगी या नहीं.