Maharaja Trophy 2025: पहली बार चैंपियन बनी ये टीम, आईपीएल स्टार श्रेयस ने अपनी कप्तानी में दिलाया खिताब
Maharaja Trophy 2025: महाराजा ट्रॉफी के फाइनल में हुबली टाइगर्स का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. बारिश से बाधित फाइनल मैच में श्रेयस की टीम ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए पहली बार टाइटल अपने नाम किया. पढ़िए पूरी खबर...

Maharaja Trophy 2025: गुरुवार को महाराजा ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच हुबली टाइगर्स और मैंगलोर ड्रैगन्स के बीच खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच में श्रेयस गोपाल की कप्तानी वाली मैंगलोर ड्रैगन्स ने पहली बार खिताब अपने नाम किया. हुबली टाइगर्स के पास दूसरी बार खिताब जीतने का मौका था लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया. मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मैंगलोर ड्रैगन्स ने वीजेडी नियम के तहत फाइनल में 14 रनों जीत हासिल करते हुए टाइटल जीता है.
𝐏𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐡𝐞 #𝐒𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝟒 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 🏆#ಆಡಕ್ಕೂರೆಡಿಆಳಕ್ಕೂರೆಡಿ #ShriramCapitalMaharajaTrophy #MaharajaTrophy pic.twitter.com/d63RKcaMzq
---Advertisement---— Maharaja Trophy T20 (@maharaja_t20) August 28, 2025
कप्तानी के साथ गेंदबाजी में भी छाए श्रेयस
मैंगलोर ड्रैगन्स के कप्तान श्रेयस गोपाल ने इस सीजन टीम की कप्तानी करते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया. उन्होंने इस सीजन खेले 12 मैचों में 17 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका औसत 20 के करीब का रहा. इसी के साथ इस सीजन वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर के गेंदबाज रहे. फाइनल मैच में उन्हें कोई विकेट तो नहीं मिल पाया लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी इकोनॉमिकल रही. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 28 रन खर्च किए.
टीम ने पहली बार जीता खिताब
फाइनल मुकाबले के लिए हुए टॉस में हुबली टाइगर्स के कप्तान देवदत्त पडिक्कल की किस्मत अच्छी रही और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की लेकिन विकेट भी लगातार गिरते रहे. कृष्णन श्रीजीत की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पडिक्कल इस मैच में फ्लॉप साबित हुए और वो केवल 10 रन ही बना पाए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मैंगलोर ड्रैगन्स ने 10.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए ही थे कि बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और वीजेडी नियम के तहत मैंगलोर ड्रैगन्स को 14 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शरथ बीआर ने कमाल का खेल दिखाते हुए 35 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली.