साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. हर्षित राणा ने उस साल आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था और केकेआर की जीत में अहम योगदान निभाया था. इसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने और हर्षित राणा की भी टीम इंडिया में एंट्री हो गई. इसके बाद से लेकर आज तक गौतम गंभीर को लेकर आरोप लगते हैं कि वो हर्षित राणा को फेवर करते हैं. हर्षित राणा ने गंभीर के कचो बनने के बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई और अब वो तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बने हुए हैं.
तमाम विवादों के बीच केकेआर को चैंपियन बनाने वाले मनविंदर बिसला ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि दोनों के बीच कोई मामा-चाचा का रिश्ता नहीं है. वो कहते हैं, “जो भी हर्षित राणा का विरोध कर रहे हैं वो निश्चित तौर पर केकेआर के फैन नहीं हैं. मैं ये ईमानदारी से कह रहा हूं. उनके बीच कोई मामा-चाचा का रिश्ता नहीं है. हर कोई केकेआर के एंगल इससे निकालने लगता है.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…