सारा के प्यार में क्लीन बोल्ड हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, बीच समुद्र की सगाई, तस्वीरें वायरल
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा चारनच के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए साझा की. दोनों ने रोमांटिक अंदाज में बीच समुद्र अपने जीवन की नई पारी को आगे बढ़ाया. यहां देखिए वायरल तस्वीरें

Marcus Stoinis Engagement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है. उन्होंने गुप-चुप अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड सारा चारनच को प्रपोज किया. मार्कस स्टोइनिस और सारा चारनच बीते कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया. सारा के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए स्टोइनिस ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का अनोखा तरीका ढूंढा. उन्होंने एक बोट पर समुद्र के बीचो-बीच उन्हें अंगूठी पहनाई और अपनी जिंदगी के इस लम्हे का यादगार बनाया.
View this post on Instagram---Advertisement---
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
सामने आ रही जानकारी के अनुसार दोनों ने 3 सितंबर को सगाई की है. इसके बाद इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा की गई. जैसे ही फैंस तक ये तस्वीरें पहुंची दोनों के लिए बधाइयों का तांता लग गया. दोनों की तस्वीरें बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “स्पेन के कोस्ट पर एक नाव में मैंने अपने जीवन का सबसे आसान हां कहा.”
क्या काम करती हैं सारा चारनच?
सारा चारनच पेशे से एक एक मॉडल हैं और ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं. मॉडल होने के साथ-साथ सारा फैशन इंडस्ट्री में कापी एक्टिव रहती हैं और कई ब्रांड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. फैशन में उनकी समझ कमाल की है और इसी के चलते वो ऑस्ट्रेलिया की एक मैग्जीन में कॉलम भी लिखती हैं, जिसमें वो फैशन टिप्स देती हैं.
स्टोइनिस का शानदार क्रिकेट करियर
मार्कस स्टोइनिस की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के घातक ऑलराउंडर में की जाती है. वो गेंद और बल्ले दोनों से ही अपनी टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में वापसी की है. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 64 पारियों में 1495 रन बनाए हैं तो वहीं 48 विकेट भी हासिल किए हैं. आईपीएल में वो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और पिछले सीजन टीम का एक अहम हिस्सा थे.