Champions Trophy 2025: बटलर के सामने नई टेंशन, दो मैच विनर के बाद तीसरे ने भी छोड़ा साथ!
Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड इंजर्ड हो गए हैं. इससे पहले भी टीम के दो युवा खिलाड़ी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़ी इंग्लिश टीम की दिक्कतें...

Champions Trophy 2025 ENG vs AFG: अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. इस मैच को शुरू हुए कुछ देर ही हुई थी कि इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लग गया. तेज गेंदबाज मार्क वुड गेंदबाजी के दौरान दर्द से जूझते हुए नजर आए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इससे पहले जैकब बेथेल और ब्रायडन कार्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
मार्क वुड के घुटने में लगी चोट
मार्क वुड अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को छकाने के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने स्पेल का चौथा ओवर फेंकने के दौरान उनके घुटने में अचानक दर्द उठा और ओवर खत्म करने के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. बीते साल भी वो कोहनी में इंजरी के चलते काफी समय तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहे थे. ऐसे में अगर इस बार भी उनकी इंजरी सीरियस होती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
Mark Wood is currently off the field after picking up a suspected injury to his left knee.
— England Cricket (@englandcricket) February 26, 2025
Wishing you the best, Woody ❤️ pic.twitter.com/ntwrO9okz4
मार्क वुड इंग्लैंड के लिए एक अहम गेंदबाज हैं. उन्होंने टीम के लिए कई मैचों में घातक गेंदबाजी की है. उनके करियर की बात करें तो वो अब तक 68 पारियों में 80 विकेट झटक चुके हैं.
बेथेल और कार्स भी छोड़ चुके हैं साथ
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल और ब्रायडन कार्स पहले ही इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. युवा खिलाड़ियों के बाहर होने से इंग्लिश टीम पहले ही परेशानियों से जूझ रही थी कि इसी बीच मार्क वुड की इंजरी ने टीम की टेंशन और बढ़ा दी है।
इंग्लैंड के लिए मैच में जीत जरूरी
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के लिए जीत हासिल करना बहुत जरूरी है. इस टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है. अगर इस मैच में भी इंग्लैंड हार जाती है तो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अफगानिस्तान ने साल 2023 के विश्व कप में भी इंग्लैंड को हरा बड़ा उलटफेर कर दिया था.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
ये भी पढ़िए- ICC Ranking: टीम इंडिया के इन 14 खिलाड़ियों का दुनिया में बजा डंका, वनडे, टी20 और टेस्ट, हर तरफ है जलवा