---Advertisement---

 
क्रिकेट

W W W: स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने हैट्रिक लेकर जिताया फाइनल, देखें VIDEO

Marnus Labuschagne hat trick video: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस बार अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं. इस खिलाड़ी ने एक टी20 लीग के फाइनल में कमाल किया और अपनी लेग स्पिन के दम पर 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट निकाल दिए.

Marnus Labuschagne hat trick video
Marnus Labuschagne hat trick video

Marnus Labuschagne hat trick video: मार्नस लाबुशेन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया केलिए टेस्ट में रनों की बारिश कर चुका है, लेकिन इन दिनों वो नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. टेस्ट में लगातार खराब फॉर्म से जूझने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था. टीम से बाहर होने के बाद लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलेगी गई KFC T20 Max Competition 2025 में नजर आए. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी गूंज पूरे विश्व क्रिकेट को सुनाई दी है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एकमात्र टी20 खेलने वाले लाबुशेन इस बार अपनी जादुई गेंदबाजी के चलते चर्चा में आए हैं. उन्होंने KFC T20 Max Competition 2025 के फाइनल में हैट्रिक लेकर सभी को चौंका दिया है. यह उनके टी20 करियर की पहली हैट्रिक है. लाबुशेन इस टूर्नामेंट में रेडलैंड्स टीम का हिस्सा थे, जिसने खिताब जीता. फाइनल में उनकी टीम ने वैली को 41 रनों से मात दी. इस पूरे टूर्नामेंट में लाबुशेन बल्ले से तो फ्लॉप रहे, लेकिन फाइनल में मिली हैट्रिक ने उन्हें हीरो बना दिया.

---Advertisement---

क्या है केएफसी टी20 मैक्स कॉम्पिटिशन 2025?

दरअसल, केएफसी टी20 मैक्स कॉम्पिटिशन 2025 एक 20-20 ओवरों का घरेलू टूर्नामेंट है, जिसका आगाज 22 अगस्त से हुआ था और 6 सितंबर को फाइनल खेला गया. कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें लाबुशेन की टीम विनर रही. फाइनल में उन्होंने हैट्रिक लेकर गेम का रुख पलट दिया.

---Advertisement---

खिताबी मुकाबले में छाए लाबुशेन

खिताबी मुकाबले की बात करें तो रेडलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन किए थे. टीम के लिए जिमी पीयर्सन ने 50 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली.लाबुशेन ओपनिंग करने आए थे, लेकिन 10 गेंदों पर सिर्फ 16 रन बना सके. 192 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वैली की टीम बढ़िया खेल रही थी, लेकिन लाबुशेन ने 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया और हैट्रिक पूरी की.

ऐसे पूरी की हैट्रिक

लाबुशेन वैसे तो स्टार बैटर हैं, लेकिन कभी-कभी वो लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. इस मैच में उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर टी मॉरिश नाम के बैटर का विकेट निकाला. फिर 18वें ओवर में आकर पहली 2 गेंदों पर 2 सी ब्रॉयस और टी हॉलेन नाम के दोनों खिलाड़ियों को चलता किया. इस तरह उन्होंने हैट्रिक पूरी की और वैली की टीम को ऑलआउट कर दिया.

लाबुशेन का क्रिकेट करियर?

ऑस्ट्रेलिया के लिए 2018 से 2025 तक इस खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे में बल्ले से रनों की बारिश की है, टी20 में वो सिर्फ एक मैच ही खेल पाए हैं. 58 टेस्ट की 104 पारियों में उनके नाम 4435 रन हैं, जिसमें 11 शतक और 23 फिफ्टी हैं. 66 वनडे में 1871 रन हैं, जिनमें 2 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं. टी20 के एकमात्र मुकाबले में 2 रन किए हैं. आखिरी बार लाबुशेन 11 जून 2025 को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेले थे.

ये भी पढ़ें: 25 छक्के 20 चौके: CPL में गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने कायरन पोलार्ड, देखें  VIDEO

रोहित-विराट की वापसी बड़ा अपडेट, 22 दिन बाद मैदान पर बरसा सकते हैं चौके-छक्के

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.