बांग्लादेश क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर बवाल अक्सर मचता रहता है. अब ढाका प्रीमियर लीग में भी एक विवादित स्टंपिंग ने बड़ा बवाल मचा दिया है. शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब और गुलशन क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मैच में एक स्टंपिंग ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस स्टंपिंग का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. जिसके कारण ही अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर जांच कमेटी बिठा दी है.
This footage of the Dhaka Premier League matches between Gulshan and Shinepukur is enough to prove match-fixing. pic.twitter.com/qeY8Orzdhp
---Advertisement---— munware alam nirjhor (@munwarenj) April 9, 2025
DPL में देखने को मिला विवादित स्टंपिंग
बुधवार को खेले जा रहे इस मुकाबले में विवादित स्टंपिंग तब हुआ जब शाइनपुकुर टीम को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरुरत थी और सिर्फ एक विकेट बचा था. बल्लेबाज मिनहाजुल अबेदिन वाइड गेंद खेलने के लिए पिच पर आए तो लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ने उन्हें स्टंप कर दिया. स्लो मोशन में देखने पर पता चला की बल्लेबाज एक समय आसानी से क्रीज में पहुंच सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना बल्ला बाहर खींच लिया. जिसके कारण ही वो आउट हो गए. इस विकेट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बड़े सवाल खड़े होने लगे. फैंस ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाना शुरु कर दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK की हार पर भड़का विश्व कप विनर खिलाड़ी, कहा पृथ्वी शॉ को टीम में करो शामिल
BCB ने अब दिए जांच के आदेश
इस घटना पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही घटना पर बयान देते हुए कहा, ‘बीसीबी खेल की अखंडता को बनाए रखने और क्रिकेट में उच्चतम नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता है. बोर्ड के पास किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या कदाचार के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति है जो खेल की भावना से समझौता कर सकती है. बीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) और लीग की तकनीकी समिति ने मैच से जुड़ी कथित अनियमितताओं की तुरंत जांच शुरू कर दी है.’
ये भी पढ़ें: कर्स्टन-गिलेस्पी की ज़लालत के बाद पाकिस्तान को फिर मिलेगा विदेशी कोच, PCB के फैसले से मची हलचल!