UP T20 League में फिक्सिंग को लेकर सनसनीखेज खुलासा, इस टीम के मैनेजर को मिला 1 करोड़ का ऑफर
UP T20 League: उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लीग में फिक्सिंग की कोशिश को लेकर सच सामने आया है तो हर किसी को होश उड़ गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

UP T20 League: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट लीग लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इस लीग में राज्य के युवा खिलाड़ी जमकर धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच लीग में फिक्सिंग से जुड़े तार भी सामने आ रहे हैं. सनसनीखेज खुलासे से सामने आ रही जानकारी के अनुसार लीग में फिक्सिंग की कोशिश की गई है. इसके लिए एक टीम मैनेजर को फंसाने की कोशिश हुई जिसके तहत उसे 1 करोड़ रुपये देने की बात कही गई थी. इस बात का खुलासा खुद मैनेजर की तरफ से किया गया है. किस टीम के मैनेजर को फिक्स करने की कोशिश हुई है आइए आपको भी बताते हैं.
Four contenders, one ultimate championship title. Ye hai UP T20 League Season 3 ka Aakhri Padaav. @UPCACricket | @ImRaina | @SonyLIV | @SonySportsNetwk #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai pic.twitter.com/0G8XwY5xwR
---Advertisement---— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 2, 2025
काशी रुद्रास के मैनेजर ने बताई सच्चाई
इस लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी काशी रुद्रास के मैनेजर अर्जुन चौहान ने एक सनसनीखेज खुलासा कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक करोड़ रुपये देकर मैच फिक्स करने की कोशिश की है. इस बारे में अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया और मैसेज के लिए उन्हें झांसे में लेने की कोशिश की.
थाने में दर्ज हुई शिकायत
इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट और पुलिस मिलकर इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटा हुआ है. दर्ज हुई एफआईआर में दावा किया गया है कि @vipss_nakrani नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए ये ऑफर आया है. इसी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बड़ा सट्टेबाज भी बताया है.
फिक्सिंग रोकने के लिए बोर्ड ने उठाए बड़े कदम
इस लीग के शुरू होने से पहले ही यूपीसीए और बीसीसीआई की तरफ से ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए कई इंतजाम किए हैं. लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान ने पहले ही ऐसे मामलों को लेकर चेतावनी जारी की गई थी और साफ किया गया था कि इस तरह की हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ आपको बता दें बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट को और मजबूत किया गया है.