‘पाइक्रॉफ्ट कोई स्कूल टीचर नहीं…’, नो हैंडशेक ड्रामे पर भड़क उठे R Ashwin, लगाई पाकिस्तान की क्लास
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के साथ हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान टीम ने हर तरफ अपनी फजीहत करवा ली है. अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी पाक टीम की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कई बड़ी बातें कही हैं.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबले में तो कोई दम देखने को नहीं मिला लेकिन मैच के बाद पाकिस्तानी टीम ने ड्रामा भरपूर किया. इस पूरे मामले को लेकर जब पीसीबी भारतीय टीम को नहीं घेर पाया तो उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को निशाना बनाया. पीसीबी ने आईसीसी से पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से बाहर करने के लिए कहा लेकिन आईसीसी की तरफ से उनकी मांग ठुकरा दिया गया. इस पूरे मामले के बाद अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन ने भी पाकिस्तान के फैसले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बुरी तरह लताड़ लगाते हुए कई बड़ी बातें कही हैं.
‘पाइक्रॉफ्ट कोई स्कूल टीचर नहीं हैं’
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आर अश्विन ने एंडी पाइक्रॉफ्ट का समर्थन किया और उनको हर तरीके से सही बताया. उन्होंने कहा, “पाइक्रॉफ्ट ने कुछ बुरा होने से एक तरह से हर किसी को बचाया है. इंडिया ने उनको पहले ही हाथ न मिलाने की जानकारी दे दी थी, ये हमारा फैसला है और हम इसे ही फॉलो करेंगे. इतना सब ड्रामा करने के बाद आप मैच हार जाते हैं, तब आप इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. वो कोई स्कूल टीचर नहीं हैं न ही कोई प्रिंसिपल हैं. वो सूर्या के पास जाकर ये नहीं कह सकते हैं कि आओ हाथ मिलाओ. ये उनका काम नहीं है. इसमें पाइक्रॉफ्ट की कोई गलती ही नहीं हैं.”
🚨Ravichandran Ashwin's bruttal response to Shahid Afridi & Yousuf Yohana!!
— Rajiv (@Rajiv1841) September 21, 2025
– Ash bhai used reference of a quote, "Never wrestle with a pig because you'll both get dirty & the pig likes it".
Ovbiously Ashwin is a class when he speaks that is why he didn't use P__ term❤️. pic.twitter.com/Lgl9s7lCu5
पाइक्रॉफ्ट को क्यों बनाया बलि का बकरा?
अश्विन ने आगे पाक टीम से सीधे सवाल किया कि अगर सच में हाथ मिलाना आपकी दिक्कत थी तो यूएई के खिलाफ मैच से पहले आपने ये सब ड्रामा क्यों किया? वो कहते हैं, “भारत का हाथ न मिलाना आपकी दिक्कत थी तो आप यूएई के खिलाफ मैच में उसका हल क्यों ढूंढ रहे थे. जिसने कुछ गलत किया ही नहीं आप उसको बलि का बकरा क्यों बना रहे हो. अगर मैं एंडी पाइक्रॉफ्ट होता तो आप मेरे से माफ़ी मांग रहे होते. मैं आपसे किस चीज की माफी मांगू? मेरी क्या गलती होती कि सूर्यकुमार यादव ने आप से हाथ नहीं मिलाया. सच में”
सुपर 4 में फिर से होगा IND vs PAK
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 राउंड में एक बार फिर से मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही टीमों ने इस राउंड में अपनी जगह बनाई है. 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी किस तरफ जाएगी इसपर हर किसी की नजरें होंगी.