तूफानी गेंदबाजी कर मचाया कोहराम, रनों के लिए तरसे बल्लेबाज, 20 गेंदों में खर्चे महज 5 रन, चटका डाले इतने विकेट
The Hundred: न्यूजीलैंड के एक धाकड़ गेंदबाज ने द हंड्रेड में घातक गेंदबाजी कर महफिल लूटी. इस गेंदबाज ने कुल 20 गेंदें फेंकी, जिसमें से 16 गेंदें डॉट रही. बल्लेबाजों को जमकर छकाने वाला ये गेंदबाज कौन है और कितने विकेट हासिल किए यहां जानें...

The Hundred: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड में दुनियाभर से खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. वेल्श फायर बनाम सदर्न ब्रेव के बीच खेले गए मैच में बुधवार को एक तेज गेंदबाज का कहर देखने को मिला. इस तेज गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंदों में महज 5 रन खर्च किए. मैच में कोई भी बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने खुलकर रन नहीं बना पाया. हालांकि इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा. आइए आपको भी बताते हैं कौन हे ये तूफानी गेंदबाज
Matt Henry 🤝 Steve Smith#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/7OTbWJ6YGg
---Advertisement---— The Hundred (@thehundred) August 20, 2025
कीवी गेंदबाज ने मचाया कोहराम
न्यूजीलैंड के तेज तर्रार गेंदबाज मैट हेनरी ने सदर्न ब्रेव के खिलाफ खेलते हुए अद्भुत गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में 20 गेंदें फेंकी जिसमें केवल 5 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट झटके. उनकी इस घातक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सदर्न ब्रेव की टीम से केवल 3 बल्लेबाज ही डबल अंक वाले स्कोर तक पहुंच पाए. इस दौरान उन्होंने 20 में से कुल 16 गेंदे डॉट फेंकी.
टीम को नहीं दिला पाए जीत
वेल्श फायर की तरफ से मैट हेनरी ने क्लास गेंदबाजी कर महफिल लूटी तो वहीं सदर्न ब्रेव की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कार्टराइट का तूफान आया. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 19 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके भी जड़े. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 268.42 का रहा. उनकी इस पारी के दम पर ही टीम ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की.
इससे पहले वेल्श फायर ने बल्लेबाजी करते हुए सदर्न के सामने 126 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए किसी भी बल्लेबाज ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. टॉम कोहलर-कैडमोर ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 25 रन बनाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 10 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए और टीम के लिए जीत की कहानी बुनी.